साहिबगंज। संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले अंडर-16 जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए जि़ले की सभी टीमों का निबंधन किया जाना है। जो भी टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती हैं, उन्हें 15 सितंबर तक अपनी टीम का निबंधन करवाना होगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा ने बताया कि निबंधन फॉर्म शुल्क देकर टूर्नामेंट प्रभारी अशफाक से प्राप्त कर सकते हैं।
10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम : अमित
-एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
साहिबगंज। संवाददाता। 10 सितंबर को साहिबगंज अनुमंडल के मिर्जाचौकी, मुफस्सिल, नगर थाना, जिरवाबाड़ी व बोरियो, राजमहल अनुमंडल के राजमहल, राधानगर, तीनपहाड़ व तालझारी थाना क्षेत्र के लिए टाउन हॉल, बरहरवा के कोटालपोखर, बरहरवा, रांगा व बरहेट थाना क्षेत्र के लोगों की शिकायतों का समाधान सुबह 11 बजे से किया जाएगा। एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक के निर्देश के अनुसार जन शिकायत समाधान के लिए साहिबगंज में भी एक सेल का गठन किया गया है। इसका प्रभारी डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा को बनाया गया है। वहीं पुअनि असीम कुजूर व गुलनाज बेगम को सदस्य बनाया गया है। लोग व्हाटसअप नंबर 9470591082, 9955576056 व ईमेल आईडी जेएएनएसआईकेएवाईएटी-एसएएचईबीजीएएनजी@जेएचपीओएलआई सीई.जीओवी.आईएन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में महिला एवं बच्चों से संबंधित समस्या, मानव तस्करी, डायन प्रथा, एससी-एसटी एक्ट के तहत साइबर अपराध, चिटफंड, नशीले पदार्थों का सेवन व उत्पाद से जुड़ी समस्याओं सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विक्टिम कंपनसेशन स्कीम, डायल 112, डायल 1930, जीरो एफआईआर, ऑनलाइन एफआईआर, नशीले पदार्थों का सेवन एवं उत्पादन पर रोकथाम के संबंध में जागरूकता अभियान भी चालया जाएगा।
एसपी ने जैप-नौ समादेष्टा का लिया प्रभार
साहिबगंज। संवाददाता। एसपी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को जैप-09 के 15वें समादेष्टा के रूप में स्वत: प्रभार ग्रहण किया। प्रभार लेने के बाद उन्होंने बताया कि जैप-09 में चल रही उत्पाद विभाग की बहाली प्रक्रिया को सर्वप्रथम पूरा कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
सीआरपीएफ जवान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत
-छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जंगलवार ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
-एसडीपीओ ने घर पहुंच परिजनों को बंधाया ढांढ़स
साहिबगंज। संवाददाता। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में ट्रेनिंग के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा निवासी सेवानिवृत्त रेलकर्मी शम्स तमरेज के पुत्र सीआरपीएफ जवान शहनवाज आलम (34) की मौत हो गई। सीआरपीएफ 111 बटालियन के कमांडेंट नीरज यादव ने शुक्रवार की शाम लगभग 6:27 बजे इसकी सूचना घर वालों को दी है। उन्होंने बताया है कि जंगल वार ट्रेनिंग के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शाहनवाज व एक अन्य जवान झुलस गए थे। जिसके बाद उन्हें दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शहनवाज की मौत हो गई। शहनवाज अप्रैल 2013 में सीआरपीएफ में बहाल हुए थे। इसके बाद से जम्मू कश्मीर में पदस्थापित थे। इधर हाल में ही उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में हुई थी। शहनवाज के भाई हशमत तबरेज ने बताया कि अभी जुलाई में ईद उल अजहा की छुट्टी में घर आये थे। शुक्रवार की सुबह ही उनकी पत्नी व पुत्र सहित परिजनों से बात हुई थी। शहनवाज अपने पीछे पिता, पत्नी रुखसाना खातून, 05 वर्षीय पुत्र शहजेब तबरेज व भाईयों में हशमत तबरेज, सरफरोज आलम, सरफराज आलम को छोड़ गए हैं। इधर एसडीपीओ किशोर तिर्की, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय व अन्य ने घर पहुंच परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए पूरी जानकारी ली।
उत्पाद सिपाही बहाली की महिला अभ्यर्थी की मौत
साहिबगंज। संवाददाता। उत्पाद विभाग बहाली में जैप 09 में दौड़ के दौरान बीमार हुई रांची की अभ्यर्थी आरती केरकेट्टा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। उसके परिजन शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच रेफर्ड का पुर्जा लेने आये थे। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को आरती की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था। कुछ राहत मिलने के बाद आरती स्वयं चली गई थी। इस आपाधापी के बीच सिर्फ उसका पुर्जा बन पाया था। जबकि उसका रिकार्ड अस्पताल के भर्ती रजिस्टर में संधारित नहीं किया जा सका था। उसके परिजन ने बताया कि आरती का इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक है। मिली जानकारी के अनुसार आरती केरकेट्टा की रांची के एक अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गई। ज्ञात हो कि उत्पाद विभाग की बहाली परीक्षा में दौड़ के बाद बीमार होने और सदर अस्पताल में इलाज कराने के दौरान 01 सितंबर को रांची, नामकूम थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अभ्यर्थी विकास लिंडा की मौत हो गई थी।
टीबी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : डीडीसी
-एडल्ट बीसीजी टीकाकरण का हुआ शुभारंभ
साहिबगंज। संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में एडल्ट बीसीजी टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डीडीसी सह नोडल पदाधिकारी सतीश चंद्रा, सीएस डॉ. पीके संथालिया, रांची से एपीओ डॉ. अमित कुमार, आईआरएल माइक्रोबायोलॉजिस्ट रूपेश कुमार, डीएस डॉ. रंजन कुमार, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. हक व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि टीबी से बचाव के लिए उक्त टीका जरूरी है। एडल्ट बीसीजी टीका लगाने से टीबी को समाप्त किया जा सकता है। सीएस ने टीबी के लक्ष्ण, बचाव के उपाय की विस्तृत जानकारी दी। सीएस ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को उक्त टीका दिया जाना है। जिला में 55 हजार लोगों को एडल्ट बीसीजी टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान टीबी विभाग के कर्मी सोमनाथ साह ने जिला के पहले अभ्यर्थी के रूप में टीका लिया। वहीं डीडीसी ने 2023 में टीबी मुक्त पंचायत के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले बरहरवा के बटाइल पंचायत के मुखिया समुद्री बास्की को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। जबकि टीका लेने वाले कर्मियों व अन्य को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर आरसीएचओ डॉ. मिश्रा, डॉ. महमूद आलम, सुमित कुमार, डीपीएम हिना अरोड़ा वर्णवाल, डीडीएम अमित कच्छप, अस्पताल मैनेजर डॉ. यशवंत राव, सहयोगी आदित्य कुमार, पप्पू घोष, मुनिजी पांडेय, श्रीचंद साह, सिंचन पांडेय, रंजन कुमार, अनवर, उमर फारुख व अन्य मौजूद थे।
रोस्टर के अनुसार ही करनी होगी ड्यूटी
सदर अस्पताल में डॉक्टर की रोस्टर ड्यूटी को लेकर चल रहे विवाद के बीच नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी सतीश चंद्रा ने शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनके निर्देशन में जारी किया ड्यूटी रोस्टर ही मान्य होगा। इसके पूर्व डीडीसी ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिया।
सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल
राजमहल। संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोयलाबाजार मंडई पथ पर बेगमपुरा, सुखार फाटक के समीप शुक्रवार को ऑटो के धक्के से मोटर साइकिल पिता-पुत्र घायल हो गये। इलाज के लिए दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुत्र की हालत नाजुक है। जानकारी के अनुसार झुमरुद्दीन टोला निवासी मछली विक्रेता मुश्ताक शेख (45) व उसका पुत्र रमजान शेख (25) मंगलहाट से मछली लेकर घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ऑटो चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया एवं पुत्र रमजान शेख की बिगड़ती हुई स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हाइवा के धक्के से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त मामले में केस
राजमहल। संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी आवास के समीप बुधवार को अहले सुबह एक ओवरलोड हाइवा चालक ने धक्का मार कर 100 केवी विद्युत ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मामले को लेकर कनीय विद्युत अभियंता चंदन कुमार ने पुलिस को बताया है कि दुर्घटना में जेबीवीएनएल को 113495 रुपए की क्षति हुई है। उनके बयान पर हाईवा संख्या जेएच 18 एम 3272 के विरुद्ध कांड संख्या 139/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
टोटो के धक्के से पांच वर्षीय बच्चा घायल
राजमहल। संवाददाता। राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य सड़क पर राजमहल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा के समीप बेगमपुरा निवासी सूरज पहाड़िया का 5 वर्षीय पुत्र रॉकी पहाड़िया सड़क पार करने के दौरान टोटो के धक्के से घायल हो गया। अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में बच्चे का इलाज किया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सर्पदंश से 45 वर्षीय व्यक्ति मूर्छित
राजमहल। संवाददाता। प्रखंड के मजहर टोला निवासी मंसूर आलम (45) को पटसन के खेत में काम करने के दौरान शुक्रवार को एक सर्प ने दंश मार दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सक व स्वस्थ कर्मी उक्त व्यक्ति के इलाज में लगे थे।
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक
राजमहल। संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक शुक्रवार को निरीक्षण भवन में नगर अध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, जिला उपाध्यक्ष राजेश मंडल, राजमहल विधानसभा प्रभारी संजीव दे, पंकज घोष मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर किशोर जैन, मनोज कुमार साहा, कार्तिक साहा सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जाली नोट चलाने के आरोप में धराया
साहिबगंज। संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप सब्जी खरीद रहे राजमहल, प्यारपुर निवासी जमील शेख को 500 का जाली नोट चलाने के आरोप में सब्जी बेच रही महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
नप कर्मियों ने कृषि मंत्री दीपिका पांडेय को सौंपा ज्ञापन
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन महामंत्री अनूप लाल हरी व नप कर्मचारी संघ अध्यक्ष शिव हरी के नेतृत्व में एक शिष्ठमंडल ने गुरुवार देर शाम को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर कृषि मंत्री सह महगामा विधायक दीपिका पांडे को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। मौके पर मुन्ना सिन्हा, राकेश पासवान, आयुष कुमार, संजीव पासवान, भोला पासवान, प्रभु हरी सहित अन्य उपस्थित थे।
वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि पद से एक उम्मीदवार ने लिया नाम वापस, 32 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में
-आठ सितंबर को मतदान के जरिए होगा फैसला
साहिबगंज। संवाददाता। झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन शाखा जैप-09 में कार्यकारिणी पदाधिकारी व डेलीगेट प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी प्रक्रिया हुई। जिसमे वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि पद से एक उम्मीदवार बजरंगी कुमार ने अपना नाम वापस लिया। पुलिस मेन्स एसोसिएशन दुमका के सभापति मुख्य चुनाव पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य, अंकेक्षक के एक एक पद और वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के दो पदों के लिए वोटिंग से प्रत्याशी का फैसला होगा। नौ पदों के लिए 32 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार यादव, अभिजीत मरांडी, सीमित्र कुमार सेन, रविंद्र नाथ वैध, निरंजन महतो, उपाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार यादव, पवन कुमार साह, हरिओम तिवारी, सचिव पद के लिए अमित कुमार पासवान, धीरज कुमार तिवारी, मुन्ना कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए रंजन हेंब्रम, धनंजय कुमार सिंह, दिनेश कुमार महतो, संयुक्त मंत्री पद के लिए अमित कुमार झा, हवलदार सुनील मरांडी, दीनदयाल यादव, केंद्रीय सदस्य पद के लिए अजय कुमार पासवान, मो कादिर, विनोद साह, अरविंद कुमार राय, अंकेक्षक पद के लिए कन्हाई रविदास, सीताराम पासवान, संतोष कुमार सिंह, अमित प्रकाश, वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि पद के लिए दिनेश रजक, हिमांशु शेखर सिंह, रत्न कुमार, वाहिनी मुख्यालय प्रतिनिधि के लिए मदन मंडल, निवास कुकर, विजेंद्र यादव, मिंटू कुमार गुप्ता मैदान में हैं। आठ सितंबर को सुबह मतदान और इसके बाद मतगणना होगी। नौ सितंबर को शपथ ग्रहण व प्रभार ग्रहण कराया जाएगा।