दोनों के पास से पुलिस ने एक नंबर प्लेट और एक रैंच भी बरामद किया
पाकुड़/संवाददाता। शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना की रोकथाम को लेकर नगर थाना पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने शहर स्थित एक होटल के कमरे में छापेमारी कर अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो लोगों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। दोनों के पास से पुलिस ने एक नंबर प्लेट और एक रैंच भी बरामद किया। नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस के वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य एक होटल में ठहरे हुए हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक ब्रजकिशोर सिंह, विवेक कुमार दुबे, महिला पुलिस अवर निरीक्षक ऋतु रानी, शुभम कुमार समेत पुलिस बल के जवानों को लेकर शहर के होटल रिलेक्स में छापेमारी किया तो होटल के एक कमरे में संदिग्ध अवस्था में पाए गए। दो लोगों से पूछताछ किया गया तो दोनों ने पहले अपना पता पटना का बताया। इसके बाद कमरे में रखे बैग की तलाशी ली गई। बैग में एक मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट और रेंच पाया गया। वहीं इसके बाद होटल के पार्किंग स्थल में उनके द्वारा रखे मोटरसाइकिल की जांच की गई। मोटरसाइकिल में लगा नंबर प्लेट भी फेक निकला। वहीं दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो दोनों व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार तथा अंकित कोहली बताया। उन्होंने बताया कि वह यूपी के झिंझाना थाना अंतर्गत डेराथानु के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों का संबंध अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह से है। फिलहाल दोनों से पूछताछ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों के विषय में अन्य राज्य की पुलिस को सूचना दी गई है। इनपुट आने के बाद भी बहुत कुछ पता चल सकता है।