-10 प्रतिशत लेकर साइबर अपराधियों को मुहैया कराते थे खाता
देवघर/संवाददाता। जिले की साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो अंतर जिला साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। दोनों आरोपी साइबर अपराधियों को अपना खाता मुहैया कराते थे और खाते में पहुंचे ठगी के रुपये को 10 प्रतिशत कमीशन लेकर अपने खाते से निकाल कर साइबर अपराधियों को दे देते थे। साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस मंे मामा भगना है। दोनों दर्जी काम करते हैं। बताया कि साइबर अपराधी को दोनों अपना खाता नंबर उपलब्ध कराने के साथ-साथ पे फोन का किउ आर कोड भी मुहैया कराते थे। जिसके प्रमाण दोनों के पास मिले हैं। बताया कि गुप्त सूचना पर दोनों को पालोजोरी थाना क्षेत्र के महुआडाबर पैट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है।
-ये हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में सराफत अंसारी साकिन दुबराजपुर थाना पालोजोरी एवं मकाउद्दीन अंसारी ग्राम फतेहपुर जिला जामताड़ा का रहने वाला है। गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से 10 हजार नकद, 03 मोबाइल, 06 सिम, एटीएम 03, पासबुक 01 बरामद किया गया है।