सड़क परिवहन हुआ प्रारंभ
कुंडहित/संवाददाता। सरकारी सहायता के साथ नगद 50,000 रुपया देने का आश्वासन देकर पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय नेताओं ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। उसके बाद घंटों जाम रही मुर्गाबनी-राजनगर सड़क पर आवागमन बहाल हुआ।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम को चुटोनाथ से पूजा कर वापस लौट रही जायलो कार ने कुंडहित थाना क्षेत्र के लोहापाड़ा में चापाकल से पानी लेकर घर लौट रही 55 वर्षीया महिला को धक्का मार दिया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुर्गाबनी-राजनगर सड़क को जाम कर दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नाला एसडीपीओ मनोज कुमार झा, कुंडहित बीडीओ-सह-सीओ गिरिवर मिंज के अलावा कुंडहित और बागडेहरी के पुलिस पदाधिकारी व जवान पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। फिर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, सीपीआइ के जिला सचिव कनाई चंद्र माल पहाड़िया की मध्यस्थता के बाद मृतक के परिजनों को 50000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता देने की बात कही गई। वहीं सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया गया। उसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और सड़क जाम खत्म हुआ।
दुर्घटना के बाबत मृतका के भतीजा कार्तिक लोहार के बयान पर कुंडहित थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दिए बयान में कार्तिक ने बताया है कि घटना के वक्त उसकी फुआ मालती लोहार चापाकल से पानी लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच तेज गति से आ रही जायलो कार ने उसे कुचल दिया। मामला दर्ज करने के पूर्व पुलिस ने खजूरी के ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई दुर्घटना कर भाग रही जायलो कार को अपने कब्जे में ले लिया। मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।