बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ले दिये सुझाव
देवघर/नगर संवाददाता। अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा राष्ट्रीय मंत्री (युवा) चंद्रशेखर खवाड़े ने अनुमंडल दंडाधिकारी सह मंदिर प्रभारी को पत्र लिखकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सुझाव दिया है। पत्र में कहा गया है कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सालों भर श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा वैद्यनाथ के मनोकामना लिंग पर पूजन करने के लिए आती रहती है। इस क्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एवं पूजन में सुविधा, शीघ्रता हेतु झारखंड सरकार द्वारा कूपन निर्गत कर भक्तों से एक निश्चित राशि के बदले उनको शीघ्र दर्शन के कूपन बेचे जाते हैं। जिस शीघ्र दर्शन कूपन में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लिखित नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं में कूपन के दाम एवं अन्य विषयों को लेकर प्राय: अविश्वास की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।
बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जब श्रद्धालु गर्भ गृह में पूजा करने पहुंचते हैं तो वहां उपस्थित सरकारी पुजारियों एवं अन्य पंडित, पुरोहितों में फर्क नहीं कर पाते हैं। जिस कारण से कई बार भक्तों को दान-दक्षिणा देने में असहजता का भाव देखा जाता रहा है। उन्होंने मांग किया है कि शीघ्र दर्शन कूपन पर सरकार के चिह्न सहित कूपन का मूल्य एवं अन्य संबंधित बातें लिखित हो, बाबा मंदिर के गर्भ गृह में उपस्थित सरकारी पुजारियों का एक ड्रेस कोड नाम सहित अवश्य हो, मंदिर से संबंधित सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों के कार्य मोबाइल नंबर सहित पट पर लिखवा कर प्रदर्शित कराने की मांग की है।