यह प्रक्रिया लागू होने से लाभुकों को मिलेगा सही वजन से राशन
पाकुड़िया/संवाददाता। जन वितरण प्रणाली केंद्र (पीडीएस) में अनाज की चोरी रोकने के उद्देश्य से अब डिजिटल वेइंग मशीन (माप-तौल मशीन) लगाई जाएगी। राशन दुकानों में तराजू या कांटा से अनाज वजन नहीं किया जाएगा। झारखंड के सभी 26 हजार पीडीएस दुकानों में इस मशीन को लगाया जाएगा। इसके लगने के बाद राशन कार्डधारियों को उनके अनाज का सही तौल पर अनाज मिल सकेगा और होने वाली चोरी पर रोक लग सकेगी। खाद्य-आपूर्ति विभाग ने इस संबंध में काम शुरू कर दिया है और अगले तीन माह में डिजिटल वेइंग मशीन लगा ली जाएगी। मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जन वितरण प्रणाली के संचालकों के बीच विभाग के इंजीनियर कंचन यादव द्वारा कई मशीनों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 87 डीलर हैं जिसमें कुल 43 डीलरों को मशीन उपलब्ध करवाया जा चुका है और बुधवार तक सभी डीलरों को यह मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी। विभाग के इंजीनियर कंचन यादव बताते हैं कि सभी दुकानों को डिजिटल करने की शुरूआत कर दी गई है जिसे लेकर प्रक्रिया चालू है। और जल्द ही उक्त मशीन को सभी डीलरों के बीच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पहल के बाद वजन में कम अनाज देने की शिकायत पूरी तरह से दूर हो जाएगी। साथ ही कांटा में तौलने की प्रथा भी बंद होगी। यह मशीन ई-पॉश सिस्टम से जुड़ी होगी जिसका डाटा सीधे विभाग के डाटा सेंटर में दर्ज हो जाएगा। मशीन में जितना वजन लाभुकों को दिया जाएगा उतना ही डाटा पॉश मशीन के द्वारा आनलाइन डाटा सेंटर में दर्ज होगा जो बाद में आहार पोर्टल में भी ऑनलाइन दिख सकेगा। इस व्यवस्था को लागू करने के पीछे लाभुकों को उनका पूरा हक दिलाने का प्रयास है ताकि लाभुकों को अनाज पूरे वजन के साथ सही रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि वेईंग मशीन को डीलरों को देने से पहले इसे पूरी तरह से सील किया जाएगा। विभाग का दावा है कि इस मशीन को इस तरह से सील किया जाएगा ताकि इसे छेड़छाड़ नहीं किया जा सके। इसके बाद भी अगर कुछ मशीन के साथ छेड़छाड़ किया जाता है तो पॉश मशीन के द्वारा कम अनाज देने की जानकारी डाटा सेंटर को मिल जाएगी। जिसके बाद उक्त डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि अभी तक झारखंड के करीब 2600 पीडीएस दुकानों में यह डिजिटल वेइंग मशीन लगाई जा चुकी है। इसके बाद अच्छे परिणाम मिलने के बाद यह व्यवस्था सभी जगहों पर शुरू की जा रही है।