देवघर/नगर संवाददाता। भाजपा नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े एक प्रेस बयान में कहा है कि देवघर के श्रावणी मेला यहां की अर्थव्यवस्था के रीड की हड्डी है। उन्होंने उपायुक्त से अतिक्रमण को सुव्यवस्थित रुप से चलाते हुए व्यापारियों के हित की रक्षा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देवघर के अधिकांश व्यापारी श्रावण और भादो मेंला के लिए विस्तृत तैयारी करते हैं। इन मेलों में जहां बड़े और छोटे छोटे व्यापारी मिलकर देवघर आए हुए श्रद्धालुओं को सुविधा देकर अपना आय उपार्जन करते हैं। वही इन दुकानदारों द्वारा किए जाने वाले अतिक्रमण को मुक्त करना आपकी जवाबदेही है। परंतु कई बार की भांति इस बार भी आवेदन समर्पित करते हुए मेरा आपसे निवेदन है कि चलाए जा रहे अतिक्रमण को न केवल मेला क्षेत्र में बल्कि मेला क्षेत्र के अगल-बगल में भी चलाना चाहिए, ना कि जब आपके पदाधिकरी का मन हो तब अतिक्रमण मुक्त अभियान जहां मन तहां से जैसे मन तैसे से शुरू करवा दिया जाना चाहिए। इससे छोटे व्यापारियों को जो कि अपना दुकान लगाने के लिए नगर निगम को रोजाना टैक्स भी देते हैं। उनके दुकानों की छप्पर को तोड़ देना, उनका काउंटर तोड़ देना, उनसे फाइन लेना गरीब व्यापारियों के लिए गलत है। यदि अतिक्रमण मुक्त ही रखना है तो नगर निगम को करोड़ों रुपए का टेंडर निकालकर दुकानदारों से टैक्स नहीं वसूला चाहिए। जब दुकानदार रोजाना नगर निगम को दुकान, ठेला, खोमचे वाले रोड के किनारे अपनी दुकानदारी करने के लिए निगम निगम के द्वारा सरकार को टैक्स दे ही रहे हैं तो फिर अचानक उनके साथ ऐसा दुर्व्यवहार क्यों ? अतिक्रमण को एक छोर से दूसरे छोर तक चलाते हुए व्यापारियों को पूर्व सूचना के साथ करना चाहिए। साथ ही हमें अपने छोटे व्यापारियों व्यवसायियों को और असुविधा ना हो इस निमित्त भी ध्यान रखना चाहिए। अतिक्रमण मुक्त अभियान को
मेला के बाद चलाना चाहिए। इस दो माह के मेले से कई व्यापारी बैंक या महाजन के लोन के अपने बकाया किस्त को चुकाते लेंगे। मेले की आय से ही छोटे छोटे व्यापारीयो के परिवार का भरण पोषण होता है। इसी आय से पूरे साल का बांकी – बकाया को भी पुरा करते हैं।
देवघर फाउंडेशन ने प्रतिभावान छात्रों की किया सम्मानित
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर फाउंडेशन के द्वारा रविवार को तक्षशिला विद्यापीठ में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी प्रखंडो के छात्र-छात्राओं जिन्होंने दशम तथा बारहवीं की परीक्षा में 80प्रतिशत से अंक लाने वाले को प्रतिभा सम्मानित किया गया। इसमें जैक बोर्ड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मौके पर मुख्य अतिथि कृष्णा नंद झा ,पूर्व मंत्री राज पलिवार, विधायक नारायण दास तथा तक्षशिला विद्यापीठ के राजीव मिश्र, सुरज झा ,अरूणा नंद झा शोभा कुमारी मौजूद थे। लगभग 600 विद्यार्थियों ने गूगल फॉर्म से रजिस्ट्रेशन करवाया था।
इस कार्यक्रम को सफल करने में अध्यक्ष नरेंद्र नाथ ठाकुर, सचिव विनय नारायण खवाड़े, राज देव मिश्र ,रुपेश मिश्रा, डॉ परशुराम तिवारी ,चंदा जेजवाडे, सुबोध झा, भगवान धन मिश्र, सोमेश पंडित ,छवि शंकर पंडित की भूमिका सराहनीय रहा। मंच का संचालन सोमेश कश्यप तथा परशुराम तिवारी ने किया।
डीएवी में हुआ आठ से बारहवीं के विद्यार्थियों का अधिष्ठापन समारोह
देवघर/वरीय संवाददाता। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला के प्रार्थना सभा में सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। सत्र 2023 -24 के लिए हेड बॉय जय कुमार, हेड गर्ल रिया झा, स्पोर्ट्स बॉय आयुष संतोषी,स्पोर्ट्स गर्ल दिव्या, डिसिप्लिन गर्ल कंचन,डिसिप्लिन बॉय नित्यम झा,सीसीए बॉयस कैप्टन आदित्य स्वरूप, सीसीए गर्ल्स कैप्टन दीक्षा झा का चयन किया गया। उन्हें बैज प्रदान करके शपथ दिलवाया गया।इसके अलावा दयानन्द हाउस के बॉयस कैप्टन बादल, गर्ल्स कैप्टन आइसी गुहा, अरबिंदो हाउस के बॉयस कैप्टन कुमार नित्यम , गर्ल्स कैप्टन तकशिश आफरीन, विवेकानंद हॉउस के बॉयस कैप्टन उमर हयात , गर्ल्स कैप्टन स्वाति झा, श्रद्धानंद हॉउस के बॉयस कैप्टन प्रणव शाश्वत और गर्ल्स कैप्टन स्नेहा किरण को बैज प्रदान कर मनोयोग से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शपथ दिलाई गई । प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि अधिष्ठापन समारोह का मूल उद्देश्य सेवा के साथ संस्कार प्रदान करना है । इससे बच्चे में लीडरशिप के गुण का विकास होता है और वे दायित्ववान नागरिक बनते हैं। सभी नवनियुक्त छात्रों को चाहिए कि वे पूर्ववर्ती छात्रों के पथ पर चलकर जिम्मेदारी के साथ काम कर विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज पार्थ गुहा, डॉ आर के सिन्हा, राजेश कुमार पाठक, आशुतोष कुमार, सत्यवीर यादव,सुजीत कुमार, सन्नीवा पतंडी,अभिषेक सूर्य, दयानन्द हॉउस की हॉउस मिस्ट्रेस बिंदु और उनकी सहयोगी रजनी विश्वकर्मा,अरबिंदो हॉउस की हॉउस मिस्ट्रेस नीलम चौधरी और सहयोगी अमित अंजन,विवेकानंद हॉउस की हॉउस मिस्ट्रेस ब्रतती मुखर्जी और उनकी सहयोगी किरण सिंह,श्रद्धानंद हॉउस की हॉउस मिस्ट्रेस स्वाति कुमारी और उनकी सहयोगी स्मिता कुमारी का विशेष योगदान रहा।
27को सिकटियां में सीएम का स्वागत करेंगे कांग्रेसी नेता
देवघर/वरीय संवाददाता। सारठ प्रखंड के सिकटिया में 27 जून को झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर जिला मेंआगमन पर जोरदार स्वागत एवं आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में जिला कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक भाग लेंगें।उक्त बातें देवघर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने कही। इसके लिए देवघर जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा मोर्चा, सेवा दल,एनएसयूआई,अग्रणी मोर्चा संगठनों तथा विभागों के सम्मानित जिलाध्यक्ष, नेता, पदाधिकारी,सदस्यगणों,सभी प्रखंड व नगर अध्यक्षों,मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री का आगमन को लेकर कांग्रेस के साथ महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया जाएगा वहीं निर्धारित जनसभा में भाग लेने हेतु सारी तैयारी पुरी की जा रही है। झंडा बैनर से क्षेत्र को पाट दिया जाएगा। उक्त तिथि को 10:00बजे दिन तक कार्यकर्ताओं का जुटान सिकटिया में हो जाएगा। कार्यक्रम एवं जनसभा को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में पार्टी के नेता, पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ भाग लेगें। सारठ प्रखंड कांग्रेस ने तैयारी हेतु प्रखंड कमिटी की बैठक कर आवश्यक रणनीति बना ली है।
जयंती पर सुचेता कृपलानी को श्रद्धांजलि
देवघर/वरीय संवाददाता। झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार ने जयंती पर प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी व राजनीतिज्ञ तथा भारत की प्रथम महिला मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमती सुचेता कृपलानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे उन 15 भारतीय महिलाओं में से एक थीं जिन्हें संविधान सभा के लिए चुना गया था और जिन्हें मिलकर भारत के उस संविधान की रचना करनी थी जिस संविधान की नींव पर आज हमारे देश का गणतंत्र राज्य खड़ा है। वे राजनीति में महिलाओं की भागीदारी की समर्थक थी तभी तो हर क्षेत्र में वे महिलाओं की पथ प्रदर्शक बनी रही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के घटते आर्थिक आंकड़ों पर लगाम लगाने तथा प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाने का जो कार्य किया इसके लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा ।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने किया स्थल निरीक्षण
देवघर /वरीय संवाददाता। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने रविवार को म मुख्यमंत्री झारखंड सरकार हेमंत सोरेन के 27 जून के कार्यक्रम को लेकर सारठ प्रखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल, शिलान्यास स्थल का निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यो की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री का दिनांक- 27.06.2023 को देवघर जिलान्तर्गत सारठ प्रखंड के सिकटिया बराज पर मेगा पावर लिफ्टिंग का शिलान्यास किया जाना है। इस हेतु किए जा रहे तैयारियों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुआ। साथ ही संबंधित अधिकारियों को किए जाने वाले कार्यों को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के अलावा स्थल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने चौपर के लैंडिंग स्थल का निरीक्षण करने के साथ हेलीपैड से शिलान्यास स्थल व सभा स्थल तक जाने वाली रुटलाइन का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र बांका, जिला योजना पदाधिकारी मनोज मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सारठ पल्लवी सिन्हा, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, चित्रा थाना प्रभारी राजीव कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।
सड़क हादसे में 1 की मौत 7 घायल
देवघर /संवाददाता। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग पर जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक बस और टोटो में टक्कर हो गई। इस घटना में टोटो पर सवार एक बुजुर्ग महिला रेखा देवी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि उसका बेटा दीपू दास सहित उसकी बेटी अंजना, संजना, चार वर्षीय आर्यन, मंजू गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग जसीडीह थाना क्षेत्र के नावाडीह बनहती के रहने वाले हैं। घटना की बाबत दीपू दास ने बताया कि वह भाड़े पर टोटो चलाने का कार्य करता है। रविवार को अपनी मां और बच्चे के साथ मामा घर बारगिया जा रहा था। बताया की मामा के बेटे कि शादी में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही कोठिया के पास स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा सामने से एक बस चालक ने वाहन को तेजगति और लापरवाही से चलाते हुए टोटो में धक्का मार दिया। इस घटना में उसकी मां की मौत हो गई और सभी लोग घायल हो गए।
दूसरी घटना रांगामोड़ के पास की है जहां एक एस्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का नाम न्यू कॉलोनी बैजनाथपुर निवासी सूरज कुमार साह और हाथीपहाड़ निवासी चुनु मिश्रा के नाम शामिल हैं। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बैठक
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय
देवघर/संवाददाता। झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शाखा देवघर की एक बैठक कुष्ठ आश्रम रोड देवघर अवस्थित संघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से संघ के राज्य उपाध्यक्ष अरुण कापरी, संघ के जिला सचिव अरुण प्रसाद यादव ,उपाध्यक्ष रीना कुमारी, तथा अनुबंध एएनएम जीएनएम संघ देवघर की जिला अध्यक्ष अलका कुमारी ,आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु कुमार ,जिला सचिव अजय कुमार रजवार सहित विभिन्न प्रखंडों के दर्जनों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक को अरुण कापरी, मनोज कुमार मिश्र, अरुण प्रसाद यादव, अलका कुमारी ,दिव्यांशु कुमार एवं अजय कुमार रजवार ने संबोधित किया। बैठक में कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निम्नलिखित मुद्दों पर आगे की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। सर्वप्रथम जिले के स्थापना समिति की बैठक में 2211 शीर्ष में पदस्थापित कर्मचारियों का प्राथमिकता के आधार पर 2210 शीर्ष में पदस्थापन की मांग की गई। इसके साथ ही नियमित कर्मचारियों के एसीपी, एमएसीपी के बकाया एरियर के भुगतान की मांग किया गया। इसके साथ ही विभागीय आदेश के आलोक में एनएचएम के तहत अनुबंध पर नियुक्त समस्त कर्मचारियों को 15% अनुभव भत्ता का भुगतान कर मूल मानदेय में समायोजित करने का मांग करने का निर्णय लिया गया। मुख्य रूप से सिविल सर्जन देवघर के पत्रांक 1153,दिनांक 25 मई 23 के आधार पर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान में सरकार द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक से आधे से भी कम राशि के भुगतान की बातों को देखते हुए सर्वसम्मति से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन भुगतान में की जा रही सालाना करोड़ों रुपये की हेराफेरी को मुख्यमंत्री सहित विभागीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर सही भुगतान कराने की मांग करते हुए आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान में सालाना करोड़ों रुपए के हेराफेरी की जांच कर सभी कर्मचारियों को हेराफेरी की गई राशि के भुगतान की मांग तथा इस हेराफेरी में संलिप्त कंपनी तथा विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग करने का निर्णय लिया गया। यदि उपरोक्त सभी मांगों पर जल्द कार्यवाही करते हुए समाधान नहीं किया गया तो संगठन के द्वारा आंदोलन करने की बात कहीं गई।
जब्त बाइक के मालिक के सत्यापन के लिये पहुंची चंद्रमंडी पुलिस
देवघर/संवाददाता। बिहार के जमुई जिला के चंद्रमंडी थाना की पुलिस रविवार को शराब तस्करी में धराये वाहन मालिक के सत्यापन को लेकर नगर थाना पहुंची। सत्यापन करने चंन्द्रमंडी थाना की प्रशिक्षु दरोगा अर्चना विश्वासी एक टीम के साथ पहुंची थी। चन्द्रमंडी थाना कांड संख्या 65/23 में जब्त बाइक संख्या जेएच15 एल 7993 के मालिक बरियारबंधी निवासी सुभाषचन्द्र दास का सत्यापन करने पहुंची थी।
अनुराग आनंद ने रक्तदान कर जरूरतमंद व्यक्ति को किया सहयोग
देवघर/वरीय संवाददाता। देवघर के जाने-माने समाजसेवी अनुराग आनंद ने जरूरतमंद व्यक्ति को ए पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया । मरीज के परिजनों को रक्तदान करने वाला कोई सदस्य नहीं था और ना ही ब्लड बैंक में उपलब्ध था। परिजन परेशान होकर इसकी सूचना देवघर के जाने-माने समाजसेवी अनुराग आनंद को दिया। श्री आनंद ने समस्या सुनते ही खुद अपना ब्लड ए पॉजिटिव देने की रूचि दिखाई, परिजनों के फोन पर तुरंत जाकर अपना ब्लड डोनेट किया । अनुराग आनंद ने कहा की रक्तदान हृदय के लिए अच्छा रहता है,बहुत से लोग इस तथ्य से अवगत नहीं है कि नियमित रूप से रक्तदान आपके आयरन के स्तर पर रोक बनाए रखने में मदद कर सकता हैं । शरीर में अत्यधिक लोहे की निर्माण से ऑक्सीडेंटिव क्षति हो सकती है, जो ऊतक क्षति का प्रमुख कारण है। इसलिए, रक्त दान करना न केवल शरीर में लोहा सामग्री को नियंत्रण में रखता है बल्कि हृदय रोग के जोखिम को भी कम करता है। इसके अलावा, यह समय से पहले उम्र बढ़ने, स्ट्रोक और दिल के दौरे के जोखिम को कम करके हृदय स्वास्थ्य में सुधार भी करता है। ब्लड डोनेट करने के बहुत सारे फायदे होते हैं रक्तदान लिवर की समस्याओं को कम करता हैं
रक्तदान करने से लिवर की क्षति और कैंसर का खतरा कम हो जाता है, लेकिन ऐसा देखा जाता है कि इसका लिवर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शरीर में अत्यधिक लोहे से लिवर पर दबाव पड़ता है जिससे आप लिवर की समस्या से गुजरते है जबकि रक्त दान करने से आपको रक्त में लोहे की सामग्री को स्थिर करने में मदद मिलती है, जिससे लिवर की क्षति कम हो जाती है। इसके अलावा लिवर में अतिरिक्त लोहे की जमावट, लिवर के ऊतकों के ऑक्सीकरण का कारण बनती है जिससे अंगों को हानि पहुंचती है जो कई मामलों में कैंसर पैदा कर सकता है। और इसलिए नियमित रूप से रक्तदान करने से आपको लिवर कैंसर की संभावना कम हो जाती है। मैं शुरू से ही युवाओं को जागरूक करता आ रहा हूँ और रक्तदान करने वाले संगठनों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करता रहता हूँ। देवघर के युवाओं से अपील हैं की सभी रक्तदान करके जरूरतमंद लोगों की मदद करे।
उपायुक्त एव पुलिस अधीक्षक ने किया श्रावणी मेला की तैयारी का निरीक्षण
देवघर/संवाददाता। शनिवार की रात को राजकीय श्रावणी मेला 2023 के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम व सुलभ जलार्पण को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण उपायुक्त, देवघर व पुलिस अधीक्षक देवघर के द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। यातायात नियंत्रण के लिये खासकर सोमवारी को ध्यान में रखते हुए देवघर स्थित कोठिया, बाघमारा, परित्राण मेडिकल कॉलेज, सरसा कुशमाहा स्थित मैदान पर वाहनों के पड़ाव तथा चांदन बांका स्थित मैदान में बस पड़ाव व विभिन्न ट्रैफिक ओपी हेतु बांका बिहार से समन्वय स्थापित किया गया। देवघर आने वाले कांवरियों के रूटलाइन में शेडिंग व बरीकेटिंग की व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिससे पुलिस बल श्रद्धालुओ को सुरक्षित और सुलभता के साथ जलार्पण करा सके और विधि व्यवस्था से संबंधित सभी समस्याओं का निवारण कर सकें। कंट्रोल रूम और उसमें लगे मोनिटरिंग सिस्टम में सीसीटीवी की व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिससे पूरे श्रावणी मेला के दौरान बेहतर रूप से निगरानी रखा जा सके एव असामाजिक तत्वों पर भी पूरी तरह से निगरानी की जा सके। श्रावणी मेला 2023 में आने वाले पुलिस बलों के आवासन स्थल व कार्यस्थल पर जाकर वहां की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया गया व इससे संबंधित आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
आस्था को सर्वोपरि को रखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप करे कार्य:उपायुक्त
- उपायुक्त ने रात्रि निरीक्षण कर श्रावणी मेला को लेकर चल रही तैयारियों का लिया जायजा
*मेला क्षेत्र में वाहन पार्किंग की व्यवस्था को सुदृढ़ व दुरुस्त रखे - कावड़िया पथ के साथ रुटलाईन की तैयारियों को तय समय अनुसार करे पूर्ण
देवघर/वरीय संवाददाता राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान श्रद्धालुओं के सुगम व सुलभ जलार्पण को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने रात्रि को किए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने बाघमारा बस स्टैंड, परित्राण बस स्टैंड, कोठिया बस स्टैंड, के अलावा दुम्मा गेट से आध्यात्मिक भवन होते खिजुरिया गेट तक किए जा रहे विभिन्न कार्यो का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही शिवगंगा सरोवर, आईएमसीआर में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इसके अलावे दुम्मा बॉर्डर से खिजुरिया तक विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने कांवरिया पथ के मरम्मतिकरण व सौंदर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यपालक अभियंता को निदेशित करते हुए कहा कि बालू बिछाने के क्रम गंगा का महीन बालू का ही बिछाव हो। इस बात का विशेष रूप से ध्यान दें, ताकि पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। आगे कांवरिया पथ निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि कांवरिया पथ के साथ-साथ इसके आसपास भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही कांवरिया पथ में शौचालय, स्नानागार, शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बने शेडों को पूर्ण रूप से तय समय में दुरूस्त कर लें। आगे उपायुक्त ने कांवरिया पथ अवलोकन के क्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में स्पष्ट निदेशित किया कि सभी अपने-अपने कार्यों को तय समय से तय समयानुसार पुरा कर लें, ताकि तेवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। वहीं सम्पूर्ण कांवरिया पथ में लाईिटंग, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवं स्नानागार के अलावे बैनर-पोस्टर के माध्यम से श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कुमैठा स्टेडियम से नंदन पहाड़ होते हुए शिवराम झा चौक, हदहदिया पुल, परमेश्वर दयाल रोड से अम्बेडकर चौक तक किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की गुणवत्ता व कार्यों की बारीकियों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं की किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जा रहे कार्यों जैसे पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय, स्नानगृह, स्वास्थ्य शिविर और बेरिकेड के कार्यों को तय समय अनुसार पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर दीपांकर चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस श्री अनिमेष रंजन, डीआरडीए निर्देशक परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, व एनआरपी, भवन प्रमंडल, ऊर्जा विभाग, पथ प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, देवघर व मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, डीसी सेल के प्रतिनियुक्त अधिकारी छप्पा किरण, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी कर्मी आदि उपस्थित थे।