गोड्डा। कार्यालय संवाददाता अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित अदाणी कौशल विकास केंद्र ने सात समंदर पार सफलता का झंडा फहराया है। 15 अक्टूबर को लंदन में अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (एएसडीसी) को “ऑर्गनाइजेशन ऑफ द ईयर – नॉट-प्रॉफिट” श्रेणी में प्रतिष्ठित स्टीवी अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया। गोल्ड श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त करने वाला यह पहला भारतीय संगठन है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के जूनिस ग्लोबल, लंदन के टीएम फोरम, तुर्की के सीमेंट उद्योग नियोक्ता संघ और यूएसए के लाइफ सर्विसेज अल्टरनेटिव जैसे संगठनों का मूल्यांकन करने के बाद 35 जजों के एक पैनल ने अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर को विजेता घोषित किया। एएसडीसी ने देश भर में कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से पिछड़े वर्गों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्थान छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उच्च स्तरीय कौशल वृद्धि प्रशिक्षण प्रदान करता है। एएसडीसी भारत के 11 राज्यों में 20 से अधिक क्षेत्रों में 75 से अधिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करता है। संगठन की गतिविधियों के परिणामस्वरूप एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार योग्य बनाया गया है, जिनमें 60 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं। संस्थान द्वारा 19 युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखा गया है। एएसडीसी देश में सबसे बड़ा सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाता है, जहां वर्चूअल रियल्टी और आर्टिफिशियल रियल्टी पर आधारित प्रशिक्षण और मूल्यांकन होता है। झारखंड के गोड्डा में चल रहे अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेंटर में भी हर साल 2000 से अधिक युवा बेल्डर, फीटर, इलेक्ट्रीशियन जैसे अलग-अलग ट्रेड में ट्रेनिंग लेकर लाभान्वित हो रहे हैं। ट्रेनिंग के बाद अनेक युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं जबकि कईयों ने स्वरोजगार को अपना कर अपने जैसे कई युवाओं को रोजगार देने का काम किया है।
प्रीमियर बिजनेस अवार्ड के रूप में प्रसिद्ध, इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड्स (2022 आईबीए) को दुनिया भर के 67 देशों के सार्वजनिक और निजी संगठनों से प्रविष्टियां मिलीं थी। इस साल सभी स्तरों के संगठनों से 3,700 से अधिक नामांकन जमा किए गए। सोशल मीडिया और विचार नेतृत्व वाले संगठनों के साथ-साथ व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए भी कई नई श्रेणियां बनाई गईं। स्टीवी अवार्ड्स आठ श्रेणी में प्रदान किए जाते हैं: एशिया-पैसिफिक स्टीवी अवार्ड्स, जर्मन स्टीवी अवार्ड्स, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका स्टीवी अवार्ड्स, अमेरिकन बिजनेस अवार्ड्स, इंटरनेशनल बिजनेस अवार्ड्स, बिजनेस में महिलाओं के लिए स्टीवी अवार्ड्स, ग्रेट एम्प्लॉयर्स और सेल्स के लिए स्टीवी अवार्ड्स. और ग्राहक सेवा के लिए स्टीवी अवार्ड्स। हर साल स्टीवी अवार्ड्स प्रतियोगिता को 70 से अधिक देशों के संगठनों से 12,000 से अधिक नामांकन प्राप्त होते हैं। दुनिया भर में कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन को स्टीवी सम्मानित करता है।
संशोधित ग्रेड पे की मांग को लेकर सहकारिता बैंक के कर्मियों ने काली पट्टी लगाकर किया काम
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक के गोड्डा एवं ललमटिया शाखा के सभी कर्मियों ने संशोधित ग्रेड पे की मांग को लेकर सोमवार को बैंक में काली पट्टी लगाकर कार्य किया।बैंक प्रबंधन द्वारा संशोधित ग्रेड पे 30 सितंबर तक लागू कर देने का आश्वासन दिया गया था।समय पार होने के बाद बैंक कर्मियों के द्वारा विरोधस्वरूप 17 एवं 18 अक्टूबर को काली पट्टी लगाकर कार्य किया जायेगा तथा 19 अक्टूबर को बैंक मुख्यालय में धरना दिया जायेगा। मांग पूरी नहीं होने पर 26 अक्टूबर को सभी कर्मी हड़ताल करेंगे।विरोध प्रदर्शन में गोड्डा शाखा के शाखा प्रबंधक रंजन कुमार, ललमटिया शाखा प्रबंधक सुप्रकाश रंजन, महेंद्र कुमार,शेखर कुमार आदि शामिल थे।
ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता घातक नशा ब्राउन शुगर की चपेट में जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के काफी युवा अपना भविष्य बर्बाद करने पर तुले हैं। बीते कुछ माह के दौरान ब्राउन शुगर के अनेक कारोबारियों एवं नशेड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को ब्राउन शुगर की पुड़िया के साथ दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। सोमवार को भागलपुर रोड में जिला के अंतिम सीमा पर स्थित खटनई मोड़ के पास जेएच 17 के 5371 नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों नीतीश कुमार उर्फ बाबू, उम्र 25 वर्ष, पिता मनोज कुमार चौधरी, मोहल्ला शिवपुर, थाना गोड्डा नगर एवं आर्यन झा उर्फ रमण झा, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व पुरुषोत्तम झा, ग्राम दुबराजपुर, थाना गोड्डा (मुफस्सिल), वर्तमान पता ब्लॉक फिल्ड, सिविल कोर्ट क्वाटर, थाना गोड्डा नगर को ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा गया।