जामताड़ा। संवाददाता। जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र भांगाबांध गांव से अपहृत आलम अंसारी को पुलिस द्वारा मधुपुर से बरामद किये जाने की सूचना है। अपहृत को साइबर पुलिस बनकर अपराधियों ने उसके घर से रिवाल्वर का भय दिखाकर अपने साथ ले गया था। बाद में अपहृत के परिजनों से दो लाख रूपया लेकर गिरिडीह जिला के तारटांड़ पहुंचने कहा था। जहां पुलिस को परिजनों ने सूचना दे दी थी। बाद में शनिवार को पुलिस रूपये से भरा थैला लेकर अपराधियों के बताये गये स्थल पर पहुंचकर दो अपराधी को दबोच लिया, जिसमें एक गिरिडीह जिला गांडेय थाना, दूसरा देवघर जिला मार्गोमुंडा थाना एवं तीसरा नारायणपुर थाना का है। वहीं पुलिस के बढ़ते दबिश के बीच नाटकीय ढंग से अपराधियों ने अपहृत को मधुपुर स्टेशन के समीप छोड़ दिया। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने एवं विस्तृत जानकारी देने से इंकार कर रही है।
अवैध नशा मुक्ति केन्द्र की आड़ में यातना व वसूली
जामताड़ा। संवाददाता। सर्खेलडीह मुहल्ले में संचालित अवैध नशा मुक्ति केन्द्र में दर्जनों लोगों को रखकर यातना एवं वसूली किये जाने का खुलासा हुआ है। इसे लेकर लक्खीसराय जिला निवासी व्यक्ति के परिजनों ने जब पुलिस को बताया तो जामताड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। हालांकि संबंधित थाना में अवैध नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक के विरूद्ध कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। वैसे कथित नशा मुक्ति केन्द्र के पास साइको चिकित्सक भी नहीं है। ये लोग लाठी के बल पर उक्त केन्द्र में आये लोगों को नशा से दुरी बनाने को कहते हैं। उसपर से शौच से लेकर मल मूत्र तक साफ कराते हैं। कथित नशा मुक्ति केन्द्र को लेकर संबंधित सिविल सर्जन तक को भी किसी तरह की सूचना नहीं दी गई हैै। अब उक्त कोठरी में जो लोग हैं, उन्हें स्थानीय प्रशासन कब तक निकालकर उसके परिजनों को सौंपती है, यह देखना है।