सिकंदरा/संवाददाता। प्रखंड में अवैध शराब कारोबारियों और देशी शराब निर्माताओं के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा के नेतृत्व में 32वीं वाहिनी एसएसबी, कोड़ासी के सहयोग से थाना क्षेत्र के धनकुड़वा गांव स्थित आहर की झाड़ियों में छिपाकर रखी हजारों लीटर अर्ध निर्मित देशी महुआ शराब नष्ट की गयी।
इस बाबत थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने बताया कि गुप्तचर द्वारा धनकुड़वा गांव में शराब निर्माण करने की सूचना मिल रही थी कि शराब का निर्माण कर बड़े पैमाने पर देशी शराब की बिक्री की जाती है। इसे लेकर 32वीं वाहिनी एसएसबी के सहयोग से छापेमारी की गई। छापामारी के दौरान धनकुड़वा गांव से सटे आहर किनारे जमीन के अंदर गाड़े हुए बड़े-बड़े ड्रम में अर्ध निर्मित कच्ची देसी शराब और जावा महुआ को नष्ट किया गया। शराब निर्माण में इस्तेमाल किये जा रहे दर्जनों ड्रमों को जब्त किया गया। बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में कई जगह शराब बनने की सूचना मिल रही है। अभियान चलाकर सभी जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी अभियान में एसएसबी 32वीं वाहिनी फुलवरिया कोड़ासी के इंस्पेक्टर संजय वर्मा, सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान के अलावा एसएसबी व बीएमपी के जवान शामिल थे।