देवघर/वरीय संवाददाता। मंगलवार को इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर का डिस्ट्रक्टि चेयरमैन विजीट 5 नवम्बर को एवं डिस्ट्रक्टि 325 द्वारा आयोजित डिस्ट्रक्टि इंटरसिटी मीट अमिया संपन्न हुआ। जो इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर द्वारा छह नवंबर को मेहर गार्डन में आयोजित की गई थी। जिसमें बिहार एवं झारखंड के सभी इनर व्हील क्लब की 250 सदस्याएं शमिल हुई। जिनकी मेजबानी इनर व्हील क्लब देवघर द्वारा किया गया। पांच एवं छह नवंबर को कुल 18 प्रोजेक्ट्स किए गए। जिसकी जानकारी अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने क्लब की पदाधिकारियों की बैठक कर कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान दी। जिसमें बताया गया की कार्यक्रम की शुरुआत कॉल टू ऑर्डर मुख्य अतिथि डीसी रीता झा द्वारा किया गया फिर प्रार्थना डिस्ट्रक्टि सेक्रेटरी अलकनंदा बख्शी ने किया। डिस्ट्रक्टि वीसी पैट डॉ नीना कुमार, एसी पूनम ठाकुर, सचिव अलकनंदा बख्शी, डी ट्रेसरार रश्मि गुप्ता, डीईएसओ रागिनी रानी, डिस्ट्रक्टि एडिटर निभा मिश्रा द्वारा किया गया।
सभी पीडीसी किरन प्रकाश, सुनीता जायसवाल, रितु डालमिया, श्वेता सिन्हा, गायत्री आर्यनी, सरिता प्रसाद, तथा डा शीला रंजन आदि मौजूद थीं। कार्यक्रम में गणेश वंदना, चैट शो विथ अनुकांत दुबे, नुकड़ नाटक, शिव महिमा, नृत्य गाना विभिन्न तरह के प्रतियोगिता तथा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमंे सर्वप्रथम वृक्षारोपण 50 सैंपलिंग प्लांट मेहर गार्डन रिजॉर्ट के बाहर लगाया गया। दूसरा संत मेरी स्कूल में वाश बेसिन 10 नलों के साथ जिसे संजीत सिंह, शिल्पी भगत, अंकित मोदी, राधा अग्रवाल डा मंजू बैंकर, एवं प्रमोद टिब्रेवाल प्रायोजित किया गया था। तीसरा, सर्विक्स कैंसर टीका बालिकाओं को दिया गया। जिसे डॉ मंजू बैंक एवं डॉक्टर के पल्लवी द्वारा प्रायोजित की गई थी, चौथा सोलर लाइट्स कुष्ठ आश्रम और नारायण पुर, जिसे लव श्रीवास्तव आईओसीएल द्वारा प्रायोजित हुआ। पांचवा रसोई शेड कुष्ठ आश्रम, छठा अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट डॉ मंजु बैंकर द्वारा, सातवां 50 बेरिकेट्स बीर टी एम टी बार, आठवां स्टडीज स्वच्छा भारत और रोड सेफ्टी के लिए, नौवा डढ़वा नदी सफाई के लिए कदम बढ़ना, दसवां हेल्थ चेकअप हर शनिवार शैनबोर्ड कैंसर अवरनेस के लिए छह नवंबर को पहला प्रोजेक्ट 31 साइकिल जो डिस्ट्रक्टि 325 के 40 क्लबों द्वारा बच्चियों को दिया गया। छठा 250 पीस कपड़े का थैला नो प्लास्टिक के तहत वितरित किया गया। सातवां एक व्हील चेयर बालक के लिए ममता किरण द्वारा दिया गया। आठवां एक सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन एवं सेनेटरी पैड डिस्ट्रॉय मशीन सेंट मेरी स्कूल की बच्चियों के लिए दिया गया। अंत में देवघर क्लब की अध्यक्ष द्वारा “अमिया” के आयोजन के सहयोग करने के लिए सभी सदस्यों, पदाधिकारियों, स्पॉन्सर्स एवं मीडिया को धन्यवाद दिया गया।