गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची राजमहल
राजमहल। संवाददाता। चोर-सिपाही का खेल ऐसे ही उत्सुकता पैदा नहीं करती। वारदात पर लगाम लगाने के लिए अपराधी का पकड़ा जाना जरूरी है। लेकिन जब सिपाही सुस्त और चोर चुस्त हुआ होगा तो चोर और सिपाही की ऐसी ही कोई कहानी खेल बन कर रह गया। ऐसा ही एक मामला है अलीगढ़ जीआरपी का। उसे चोर की याद 15 साल बाद आई है। जिसके बाद उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन की जीआरपी चोरी मामले के एक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को राजमहल पहुंची। अलीगढ़ जीआरपी ने स्थानीय पुलिस की मदद से राजमहल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल थाने में चोरी की घटना को लेकर कांड संख्या 988/07 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अलीगढ़ जीआरपी के मुताबिक वर्षों पुरानी चोरी के इस मामले में राजमहल के एक चोर की भूमिका है। जिसमें आरोपी फरार है। इसके चलते पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है। देर संध्या तक पुलिस का अभियान जारी था। स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा है कि चोर-सिपाही का खेल चल रहा है।
असम से लौटने पर एनएसएस टीम को प्राचार्य ने किया सम्मानित
साहिबगंज। संवाददाता। असम के काजीरंगा विश्वविद्यालय में हुए एनएसएस के सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर से लौटने के बाद साहिबगंज कॉलेज एनएसएस की टीम का भव्य स्वागत हुआ। शनिवार को प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार संतोष ने एनएसएस टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि काजीरंगा विश्वविद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में 10 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें झारखंड की ओर से साहिबगंज कॉलेज व बीएसके कॉलेज बरहरवा के एनएसएस स्वयंसेवक ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए साहिबगंज कॉलेज के साथ जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने नेतृत्वकर्ता एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार प्रशांत भारती की सराहना की। कहा कि उन्होंने टीम को जिस तरह का नेतृत्व प्रदान किया वो काबिले तारीफ है। उम्मीद करते हैं कि आगे भी उनका बेहतर प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर एनएसएस स्वयंसेवक कुमार दीपांशु सहित एनएसएस सदस्य व कॉलेज के शिक्षक उपस्थित थे।
गोड्डा पुलिस आरोपी के सत्यापन के लिए पहुंची राजमहल
राजमहल। संवाददाता। गोड्डा जिला अंतर्गत बोआरीजोर थाना पुलिस धोखाधड़ी के एक आरोपी के सत्यापन को लेकर शनिवार को राजमहल पहुंची। गोड्डा पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से राजमहल थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी के मामले को लेकर बोआरीजोर थाना में कांड संख्या 14/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनुसंधान के क्रम में बोआरीजोर पुलिस को राजमहल के एक आरोपी की संलिप्तता की जानकारी मिली। तब बोआरीजोर थाना पुलिस ने राजमहल पहुंच कर छापामारी अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को सफलता मिली या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।