ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
- सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति हुए घायल
पाकुड़/निसं। सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी आईटीआई कॉलेज के समीप रविवार को अवैध कोयला लदी मोटरसाइकिल सवार ने सोनाजोड़ी के ही रहने वाले एक अन्य बाइक चालक समेत एक व्यक्ति को धक्का मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम मुन्ना खान, पिता शेर खान, खुदा बख्श खान बताया गया। तीनों पुराने डीसी ऑफिस की तरफ जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही नगर थना पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम हटाने को लेकर लोगों से वार्ता किया। परंतु लोग मुआवजा देने की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन उक्त सड़क होकर मोटरसाइकिल कोयला लाद कर ले जाते हैं। प्रशासन को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक वरीय पदाधिकारी मौके पर नहीं आ जाते और घायलों के उत्तम इलाज की जिम्मेदारी नहीं ले लेते तब तक वे लोग जाम नहीं हटाएंगे। वहीं पुलिस अधिकारी द्वारा समझाने के बाद आखिरकार ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। वहीं सड़क जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई।
असाध्य बीमारी से पीड़ित किशोर को मिली आर्थिक मदद
महेशपुर/संवाददाता। महेशपुर प्रखंड अंतर्गतलखीपुर निवासी असाध्य बीमारी से पीड़ित 17 वर्षीय किशोर की मदद के लिए सामाजिक संगठन हेल्प फोर पीपल महेशपुर और लखीपुर के सदस्यों ने गांव पहुंच कर आर्थिक मदद देने के साथ ही वस्त्र प्रदान किया। मौके पर मौजूद सद्दाम हुसैन समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि बीमार किशोर की मदद के लिए उनलोगों ने राशि जुगाड़ किया। मौके पर दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
संविधान के बारे में लोग जानें, समझें और आदर्शों का करें पालन : पीडीजे
पाकुड़/संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मनाये जा रहे संविधान सप्ताह के तहत रविवार को शहर के न्याय सदन से प्राधिकार की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्ण तिवारी के द्वारा किया गया। प्रभात फेरी न्याय सदन से प्रारंभ होकर शहर के भगत पाड़ा, हाटपाड़ा, बिरसा चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक पहुंची और वहां से वापस न्याय सदन में समाप्त हो गया। प्रभात रैली के दौरान न्यायिक अधिकारी के साथ-साथ प्रशासनिक व पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रभात फेरी के बाबत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) बालकृष्ण तिवारी ने बताया कि संविधान के बारे में लोग जानें, समझें और आदर्शों का पालन करें। लोग अपने कर्तव्यों और अधिकारों को जानें इसी उद्देश्य को लेकर आज प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।