तालझारी। संवाददाता। प्रतिबंधित लॉटरी बेचने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजपुर में एक युवक घूम-घूम कर गांव के लोगों को अधिक रुपया कमाने का लालच देकर अवैध रूप से लॉटरी टिकट बेच रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडू, एसआई उपेंद्र कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच लॉटरी बेचते युवक को दबोच लिया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम मुकेश चौरसिया व घर साहिबगंज बताया। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसकी जेब से नागालैंड स्टेट लॉटरी बरामद की। उसने बताया कि 3450 रुपये का लॉटरी बेचा था। मामले को लेकर थाना कांड संख्या 57/22 दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शारीरिक संबंध बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
तालझारी। संवाददाता। पुलिस ने एक युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने के मामले में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बड़ा तालबान्ना निवासी एक 21 वर्षीय युवती ने तालझारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया है कि थाना क्षेत्र के छोटा तालबान्ना निवासी मार्शेल मिंज ने उनके साथ शादी का प्रलोभन देकर दो साल तक घर में शारीरिक संबंध बनाया। जिससे युवती गर्भवती हो गई। शादी करने को कहा तो उसने बहुत जल्द शादी करने की बात कही। इसी बीच युवक बाहर भाग गया। युवती सात माह की गर्भवती है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 56/22 के तहत मार्शेल मिंज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है फिलहाल तालझारी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बाढ़ के पानी में डूबे तीसरे किशोर आदित्य का भी शव बरामद
साहिबगंज। संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज मुस्लिम टोला के निकट गंगा पुल का निर्माण स्थल के समीप बाढ़ के पानी में डूबे तीसरे किशोर आदित्य कुमार पासवान (13) का शव रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। सुबह आठ बजे से एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लगभग नौ बजे तीसरे किशोर का शव बरामद हुआ। मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार की शाम बाढ़ के पानी में तीन किशोर डूब गये थे। शनिवार की शाम तक ग्रामीणों व एनडीआरएफ की टीम ने तीन में से दो किशोर अक्षय कुमार पासवान उर्फ कृष (14) और हनी भगत उर्फ भोला (17) का शव बरामद किया था। मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज की गयी है।
जिला में लगाये जायेंगे योग प्रशिक्षण शिविर
साहिबगंज। संवाददाता। जिला पतंजलि योग भवन में रविवार को जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक हुई। अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी दीपक कुमार ने की। नियमित योग कक्षा आयोजित की गई। मासिक बैठक में योग से जुड़े कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। संगठन मजबूती पर बेहतर कार्य करने पर चर्चा हुई। बैठक में योग कक्षा का विस्तार पूर्णकालिक सदस्यों का चयन करना, भारतीय शिक्षा बोर्ड के संदर्भ में भी चर्चा हुई। सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर जिले में लगाने के संदर्भ में विशेष रूप से चर्चा हुई। इसमें मुख्य रूप से भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी दीपक कुमार, किसान सेवा समिति के घनश्याम प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजीव पांडेय, राजू पोद्दार, प्रभाकर पंडित, अजीत कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
टेक्नो पॉइंट में कार्यक्रम आज
साहिबगंज। संवाददाता। शहर के बंगाली टोला स्थित रॉबर्टसन क्लब के प्रांगण में सोमवार की सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक शिक्षक दिवस के अवसर पर टेक्नो कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व जैक पार्षद अरविंद कुमार, सिदो-कान्हू विवि सिंडिकेट सदस्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के स्टेट पेट्रोन कमल महावर, सिटी मैनेजर पुरुषोत्तम देव, डॉ. अमित चंद्रा व शीबा चंद्रा होंगे।