पाकुड़/संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने जिला के पाकुड़िया थाना अंतर्गत बन्नोग्राम व चौकीसाल में छापेमारी के दौरान 25 लीटर देशी शराब, 8 बोतल बीयर तथा 2 लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस बाबत उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। चौकीसाल के प्रदीप घोष के होटल में छापेमारी की गयी तो होटल से 8 बोतल बीयर के साथ-साथ बंगाल निर्मित आईबी ब्रांड का चार बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया। वहीं मौके से होटल मालिक प्रदीप घोष के भाई अजीत घोष को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि चौकीसाल के होटल मालिक प्रदीप घोष के साथ उनके भाई अजीत घोष पर भी अवैध शराब का कारोबार करने का आरोप है। उत्पाद निरीक्षक कुमार सत्येंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
शिविर में सौ गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया में प्रखंड की गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पाकुड़िया सहित प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंची अनेकों गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, सामाजिक दूरी व गाइड लाइंस का पालन करते हुए की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह के साथ एएनएम रेबिका मसी, शांति टुडू आदि अन्य ने गर्भवती महिलाओं का रक्तचाप, वजन, हीमोग्लोबिन, यूरिन, एचआईवी, शुगर एलबोमिना आदि अन्य बीमारियों की जांच कर आवश्यक दवा और जरूरी सलाह दिया। मौके पर संबंधित गांवों की स्वास्थ्य सहिया भी मौजूद थीं।
रोजगार दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पाकुड़िया/संवाददाता। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को पाकुड़िया प्रखंड के सभी पंचायतों में रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन मुखिया की देखरेख में आयोजित किया गया। इस दौरान पाकुड़िया सहित मोंगलाबांध, बनियापसार, बसंतपुर, डोमनगडिया, बननोग्राम, लागडुम, गनपुरा सहित अन्य पंचायतों में ग्रामीणों की मौजूदगी में रोजगार दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीडीओ मनोज कुमार और सीओ किरण डांग ने कई पंचायत कार्यालयों में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर मनरेगा का नया जॉब कार्ड का पंजीकरण, रोजगार का आवंटन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आवास निर्माण योजना सहित अन्य से संबंधित समस्याओं को सुना। साथ ही बीडीओ कुमार ने पंचायत सचिव को इन सभी समस्याओं का समाधान करने का कड़ा निर्देश दिया। इस अवसर पर पंचायत भवन में ग्रामीण उपस्थित थे।
पंस की बैठक में बताया गया योजना और अवशेष राशि के बारे में
आमड़ापाड़ा/निसं। प्रमुख जुही प्रिया मरांडी की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। मौके पर बीडीओ देवेश कुमार द्विवेदी, उप प्रमुख शिवलाल देहरी, पंचायत समिति सदस्य, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में बीडीओ द्वारा पंचायत समिति को 15वें वित्त मद अंतर्गत आबद्ध एवं अनाबद्ध मद में प्राप्त अनुदान राशि, व्यय, क्रियान्वित की गई। योजना एवं अवशेष राशि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। मौके पर विभिन्न विभागों में संचालित विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रखंड के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। सभी जनप्रतिनिधियों व प्रखंड प्रशासन के आपसी समन्वय से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पंचायत समिति से होने वाले कार्य पर विचार-विमर्श किया गया।