स्किल डेवलपमेंट कमेटी की समीक्षात्मक बैठक संपन्न
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को डीसी जिशान कमर के द्वारा स्किल डेवलपमेंट कमेटी की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले में स्थित आईटीआई कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के सफल संचालन, लेमनग्रास के उत्पादन से संबंधित विषयों पर विभागवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जिला कौशल पदाधिकारी को निर्देश दिए कि ईसीएल के सहयोग से आईटीआई कॉलेज महागामा एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटीया तथा अडाणी कंपनी के सहयोग से महिला आईटीआई कॉलेज सिकटिया के सफल संचालन के लिए विचार-विमर्श कर विभिन्न ट्रेडों को यथाशीघ्र आरंभ करें। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए विभागीय प्रक्रिया पूर्ण किए जाएं ताकि संबंधित क्षेत्रों के छात्र एवं छात्राओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा सके। जिला नियोजनालय पदाधिकारी से आईटीआई कॉलेज सुंदरपहाड़ी एवं महिला आईटीआई कॉलेज सिकटिया में संबंधित ट्रेडो में नामांकन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जेएसएलपीएस की कार्य योजना की जानकारी ली गई। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र गोड्डा को स्फूर्ति योजना के तहत क्लस्टर विकसित करने का भी निर्देश दिया गया। डीसी में महात्मा गांधी नेशनल फेलो के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जिले के अंतर्गत आईटीआई कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरभ कुमार भुवानिया, जेएसएलपीएस के डीपीएम राहुल रंजन, श्रम अधीक्षक संजय आनंद, अडाणी फाउंडेशन से संतोष सिंह सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।