उपायुक्त की अध्यक्षता में श्रावणी मेला, 2022 के दौरान आए हुए सुझावों पर पहल को लेकर हुई बैठक
- श्रावणी मेला वर्किंग कमेटी का गठन का दिया निर्देश
देवघर/वरीय संवाददाता। बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में राजकीय श्रावणी मेला- 2022 के दौरान डी-बीफ्रिंग सह फीडबैक सेशन में आए हुए सुझावों पर पहल व आवश्यक कार्रवाई के उद्देश्य से बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि राजकीय श्रावणी मेला- 2022 के सफल संचालन पश्चात बीएड कॉलेज परिसर में डी-ब्रिफिंग सह फीडबैक सेशन का आयोजन किया गया था, जिसमें मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जूम मीटिंग के माध्यम से नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र, मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त लगभग 12000 पुलिस के जवान व पदाधिकारी, सूचना जनसम्पर्क विभाग के 29 सूचना केन्द्रों से लगभग 200 उद्घोषक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं मेला क्षेत्र में 35 स्वास्थ्य शिविरों में प्रतिनियुक्त 200 से अधिक चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों, सीआरपीएफ, रैफ व एनडीआरएफ के जवान, अग्निशमन के अधिकारी, बाबा मंदिर की टीम, सीसीआर व आईएमसीआर में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व कर्मचारियों द्वारा एक-एक कर अपने सुझावों को प्रस्तुत किया गया था। ऐसे में आज की बैठक में आये हुए विभिन्न सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गयी, ताकि आगामी श्रावणी मेला-2023 के दौरान आगन्तुक देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा व व्यवस्था मुहैया करायी जा सके। बैठक के दौरान मेला क्षेत्र अंतर्गत बेहतर पेयजल व्यवस्था, शौचालय, स्नानागार, साफ-सफाई व कचड़ा प्रबंधन के अलावा महिला व पुरूष पुलिस आवासन की बेहतर व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं सूचना तंत्र को और भी सुदृढ़ करने के साथ मॉडल ओपी बनाने से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। आगे उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं से जुड़े विभिन्न सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया गया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम से राजकीय श्रावणी मेला- 2023 की तैयारियों को शुरू समझा जाय। आगे उपायुक्त ने आगामी मेला को लेकर संबंधित अधिकारियेां को निदेशित करते हुए कहा कि अभी से बेहतर प्लानिंग बनाते हुए कार्य करें, ताकि ससमय इनको क्रियान्वित किया जा सके। इस दौरा पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट, उप विकास आयुक्त डॉ. कुमार ताराचन्द्र, प्रशिक्षु आईएएस, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, जिला अग्निशामालय, पदाधिकारी, एनडीआरएफ कैम्प-देवघर, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मुख्य प्रबंधक, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, थाना, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमंडल, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर/विद्युत कार्य प्रमंडल, धनबाद, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, देवघर, भवन निर्माण निगम, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।