उद्घाटन मैच गौरीपुर ग्लेडिएटर टीम ने जीता
देवघर।नगर संवाददाता। सोमवार को मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवघर प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर पंचायत में जीपीएल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन आजसू पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने फीता कटकर किया। साथ में आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव जितेंद्र कुमार चौधरी उपस्थित थे। जीपीएल के बैनर तले क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें नेक ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए। जबकि गौरीपुर ग्लेडिएटर टीम ने 58 रन बनाकर मैच में जीत हासिल किया। आज के मैच में गौरीपुर ग्लेडिएटर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल किया। इस नॉकआउट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। गौरीपुर प्रीमियर लीग (जीपीएल) आयोजन समिति में नरेंद्र यादव, राहुल मंडल, अभिषेक कुमार, कुंदन कुमार, मनीष कुमार, सितू कुमार, रोहित कुमार, अविनाश कुमार ने आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह मुख्य अतिथि ध्रुव प्रसाद साह का स्वागत किया। मौके पर आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने कहा कि मधुपुर विधानसभा के युवाओं में खेल क्षेत्र में खास करके क्रिकेट में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। झारखंड के सभी युवा क्रिकेट खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को विकसित करना चाहते हैं, जिसके लिए लगातार अलग-अलग मैदानों में छोटे-छोटे प्रीमियर लीग इत्यादि कराया जा रहा है। अगर मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रखंड में एक स्टेडियम का निर्माण हो जाता तो यहां के युवाओं को बहुत प्रोत्साहन मिलता। गौरतलब है कि कुमैठा स्टेडियम में सिर्फ बड़े कार्यक्रम और मैच इत्यादि खेले जाते हैं। जिसमें सिर्फ चयनित युवाओं को ही भाग लेने का मौका मिलता है, इसलिए देवघर जिला में एक ओपन स्टेडियम की जरूरत है। जिसे झारखंड राज्य सरकार आसानी से सरकारी जमीन चिन्हित कर कम फंड इस्तेमाल कर छोटे पैमाने पर बना सकते है। खेल मंत्री मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के देवघर जिला से ही है। उन्हें देवघर जिले पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है। जो वे नहीं दे पा रहे हैं, जिससे सभी युवा वर्गों में खेल मंत्री हफिजुल हंसन के प्रति नाराजगी है। लगातार युवा उनसे देवघर के भिन्न-भिन्न प्रखंडों के अंतर्गत में एक-एक क्रिकेट स्टेडियम का मांग कर रहे हैं। देवघर जिला का क्षेत्रफल ज्यादा है और संथाल परगना में आबादी भी देवघर जिला में पूरे जिले में सबसे ज्यादा है। इसीलिए देवघर जिला में एक बड़ा ओपन क्रिकेट स्टेडियम की अति आवश्यकता है। मौके पर सभी टीमों के खिलाड़ी के साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अभाविप प्रांत अभ्यास वर्ग में नये दायित्व की गई घोषणा
- डॉ. राजेश कुमार बिसेन को पुन: जिला प्रमुख व प्रशांत शंकर को जिला संयोजक का दिया गया दायित्व
देवघर/नगर संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांत अभ्यास वर्ग 8 से 11 जून तक बाबा बंशीधर और मां गढ़देवी की पावन धरा गढ़वा में संपन्न हुआ। अभाविप के प्रदेश अभ्यास वर्ग में झारखंड प्रांत के लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अभ्यास वर्ग का विधिवत उद्घाटन राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो सुमनलता, प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत, प्रदेश संगठन मंत्री राजीव रंजन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदेश अभ्यास वर्ग में चार दिन तक चलने वाले विभिन्न सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को परिषद के सिद्धांत एवं शैक्षणिक संस्थानों में चल रही गतिविधियों से परिचय कराया गया। अभाविप का मूल सिद्धांत ज्ञान, शील एवं एकता के माध्यम से राष्ट्र पुनर्निर्माण के संकल्प को दोहराया गया। प्रांत अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद एका के द्वारा नए दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें देवघर जिला से प्रो डॉ राजेश कुमार बिसेन को एक बार पुन: जिला प्रमुख तथा प्रशांत शंकर को पुन: जिला संयोजक का दायित्व दिया गया। वहीं शुभम राय को भी पुन: विभाग (देवघर एवं जामताड़ा) संयोजक एवं खुशी देव को विभाग छात्रा प्रमुख बनाया गया। जबकि अंकित राठौर को जिला सह संयोजक का दायित्व दिया गया। प्रदेश अभ्यास वर्ग में देवघर जिला से विभाग संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार, विभाग छात्र प्रमुख
खुशी देव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल पंडित, नगर विस्तारक प्रदुम यादव, चन्दन यादव, युवराज सिंह, माही देव आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। देवघर के पुन: निर्वाचित कार्यकर्ताओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो जानकी नंदन सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो ललित देव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र साव ने शुभकामनाएं दी है।
श्रावणी मेला व बरसात को लेकर ननि युद्ध स्तर पर करा रहा है सफाई
देवघर/नगर संवाददाता। विभागीय सचिव के कड़े निर्देश के बाद श्रावणी मेला व बरसात के मौसम को लेकर देवघर नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जहां-तहां लोगों द्वारा सरकारी नाले का अतिक्रमण किए जाने से निगम कर्मियों को नाला सफाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह निगम कर्मियों व मोहल्लावासियों के बीच विवाद भी उत्पन्न होता रहा है। बावजूद इसके देवघर नगर निगम के कर्मी अपने सफाई अभियान को बा दस्तूर अंजाम दे रहे हैं। नगर निगम कर्मियों द्वारा सरकारी नाले का किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ दे रहे हैं ताकि सरकारी नाला अतिक्रमण से मुक्त रहे। इसी क्रम में सोमवार को बाबा मंदिर से सटे गोविंद खवाड़े मेन लेन और उसके आसपास अतिक्रमण के कारण नाला जाम रहने सफाई कार्य में परेशानी हो रही थी। बावजूद इसके नगर निगम वरीय सफाई निरिक्षक अजय कुमार पंडित की उपस्थिति में सफाई कार्य कराने का प्रयास लगातार जारी रहा। हलांकि कुछ लोग अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे, जिसका कोई असर निगम कर्मियों पर नहीं देखा गया। उनका कहना था कि नाला जाम होने से गंदे पानी की निकासी हो पाती है। जिससे श्रावणी मेला में बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं सहित बरसात को लेकर भी शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल
देवघर/संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसंती देवी, रामप्रसाद देवघर, अंजू देवी चरघरा गिरिडीह, जगदीश मिर्धा बनझुलिया, सूर्या साह ठेगनाडीह पालोजोरी का रहने वाला है।
टोटो चालक से 1740 रुपए की छिनतई
देवघर/संवाददाता। एक व्यक्ति का पैसा व अन्य सामान छीनकर बदमाश फरार हो गए हैं। इसको लेकर पीड़ित द्वारा लिखित शिकायत नगर थाने में किया गया है। मामला जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी राजेश्वर यादव ने दर्ज कराया है। उसका कहना है कि वह रविवार की रात करीब 10 बजे लक्ष्मी बाजार के पास एक झोपड़ीनुमा ढाबा में खाना खा रहा था। इस दौरान तीन युवक वहां आए और उसके पास आकर बैठ गए। उन लोगों ने बिना वजह के उसे कसकर पकड़ लिया। उसके बाद एक बदमाश ने उसका पर्स निकाल लिया। पर्स में 1740 रुपया नकद, आधार कार्ड छीनकर भागने लगे। ढाबा के मालिक ने भी उसकी ज्यादा मदद नहीं की। उसने ढाबा के मालिक से इस बात की शिकायत की तो उसने कहा कि उसका भाई इन लोगों को जानता है। वह आधार कार्ड तो वापस दिलवा सकता है लेकिन पैसा की गारंटी नहीं है। पीड़ित रिक्शा चलाता है। उक्त पैसा उसकी पांच दिन की कमाई थी। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि इसके पीछे कुख्यात धपरा गिरोह का हाथ है। इस गिरोह ने पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है। कई बार नगर थाना पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़कर जेल भी भेजा है बावजूद इसके गिरोह के सदस्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टर जब्त
देवघर/संवाददाता। जिले के कुंडा थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त किया है। दोनों ट्रैक्टर को थाना क्षेत्र के सल्लूरायडीह गांव के पास से पकड़ा गया है। ये दोनों ट्रैक्टर अजय नदी से बालू लोडकर करके देवघर की ओर जा रहे थे। गश्ती दल को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया। इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है। जानकारी हो कि 10 जून से 15 अक्टूबर एनजीटी द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर पूर्ण रोक लगा दिया गया है। इसके बावजूद बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। रोक के बावजूद भी जिले के कई घाट से अवैध बालू उठाव जारी है। पुलिस लगातार इन पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन ये मान नहीं रहे हैं। इनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।