सरकार से नियमित किये जाने की मांग
साहिबगंज। संवाददाता। कृषि विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार को आत्मा कर्मियों ने मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। कर्मियों ने बताया कि कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग, सांख्यकी विभाग में झारखंड सरकार की तमाम योजनाओं को विगत 11 वर्षों से ससमय पूर्ण करते आ रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है। उनके कार्यों की बदौलत झारखंड सरकार को दो बार राष्ट्रीय स्तर का कृषि कर्मण अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा आत्मा कर्मी प्रखंड, अंचल, अनुमंडल एवं उपायुक्त कार्यालय के विभिन्न आदेशों का निष्ठा पूर्वक अनुपालन करते आ रहे हैं। बावजूद उन्हें बंधुआ मजदूर समझा जा रहा है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के रिक्त पदों में समायोजन, 60 वर्षों की सेवा की गारंटी, नियमित मानदेय भुगतान, मातृत्व अवकाश व अन्य मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन चलता रहेगा। आगामी 07 सितंबर से सभी आत्मा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मौके पर अजय कुमार पूरी, राजदेव सिंह, राजीव कुमार सिन्हा, सबा परवीन, अंजू कुमारी, अमित कुमार सहित जिला के एटीएम, बीटीएम व अन्य थे।