लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर लिट्टीपाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को मेला का आयोजन किया गया। मेला समिति द्वारा पूजा के समय से ही सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी। साथ ही शनिवार सुबह से ही दुकानदार मंदिर परिसर के समीप अपना-अपना दुकान लगाये। मेला में जिलेबी दुकान सहित कॉस्मेटिक, खिलौने की दुकान में अधिक से अधिक भीड़ देखी गयी। इस मेला में दूर-दराज पहाड़ी से भी आदिम जनजाति बहुल के लोग नीचे उतर कर मेला का आनंद लेते हैं। समिति के अध्यक्ष निपेन मंडल ने बताया कि दुर्गा पूजा पर साल में एक ही बार मेला लगता है। मेले में सभी वर्ग के लोग आते हैं। मौके पर सचिव केवल मंडल, कोषाध्यक्ष महासागर मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के देखरेख में मेला का आयोजन होता है।