जामताड़ा। संवाददाता। भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सोमवार को आदिवासी समाज के आमंत्रण पर कंबाइंड बिल्डिंग रोड समीप वार्ड संख्या 4 स्थित सिद्धू कान्हू गढ़ मोहल्ला पहुंचे। जहां श्री मंडल का आदिवासी समाज की ओर से ढोल नगाड़े बजाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। आदिवासी समाज के मांझी हड़ाम आनंद हांसदा के नेतृत्व में सिद्धू कान्हु गढ़ स्थित मांझी स्थान पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मंडल शामिल हुए। इस विशेष बैठक में आदिवासी समाज के मांझी हड़ाम नाईकी जोग मांझी समेत मोहल्ले के तमाम प्रबुद्ध गणमान्य व्यक्ति और वार्ड पार्षद अजय सिंह उपस्थित हुए। पूर्व नप अध्यक्ष श्री मंडल ने पहले मांझी थान पर पूजा अर्चना कर बैठक में भाग लेते हुए आदिवासी समाज के संपूर्ण विकास के मुद्दे पर चर्चा किए। श्री मंडल ने नवनिर्मित सिद्धू कान्हु गढ़ मोहल्ले के विस्तार के लिए पीसीसी सड़क, चापाकल स्ट्रीट लाइट जैसे विकास कार्य नगर पंचायत के माध्यम से जल्द से जल्द कराने की बात कही। इस विशेष बैठक में उपस्थित राष्ट्रपति पद से सम्मानित शिक्षक सुनील बास्की ने पूर्व नप अध्यक्ष मंडल की ओर से किए गए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले की मुख्य पीसीसी पथ मंडल की देन है। यह एक ऐसे नेता हैं जो बिना भेदभाव हर समाज के विकास के लिए तत्पर रहते हैं। श्री मंडल जी ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी समाज को लोगों ने सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है। वह वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर हर एक समाज के समांतर विकास के लिए कटिबद्ध हैं। मौके पर उपस्थित मोहल्ले के गणमान्य व्यक्तियों ने श्री मंडल के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हुए हमेशा उनके समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहने की बात कही। मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अजय सिंह मांझी हाड़ाम आनंद हांसदा, नाइकी राम, किशोर मुर्मू सुनील बास्की, पंचानन सोरेन, बाबूजन हांसदा, देवेंद्र मुर्मू, सुधीर सोरेन, सुनील मुर्मू, प्रेम हांसदा, रविन्द्र हांसदा जयंत किस्कू, कार्तिक दास, लखिंदर सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।