शिकायत पर पहुंची पुलिस
राजमहल। संवाददाता। स्थानीय उप डाकघर स्थित आधार सेंटर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को हो-हंगामा किए जाने की सूचना मिलने पर जांच के लिए पुलिस पहुंची। राजमहल थाना अंतर्गत फुलवरिया निवासी युवती सहित अन्य ग्रामीण आधार कार्ड बनाने के नाम पर 200 रुपए अतिरिक्त की अवैध वसूली का आरोप लगा हंगामा कर रहे थे। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत करवाया। ज्ञात हो कि डाकघर में आधार कार्ड बनाया व संशोधित किया जाता है। बताया जाता है कि कई लोगों को रोज मायूस होकर बिना आधार कार्ड बनाए ही लौटना पड़ता है। लोगों का आरोप है कि काउंटर पर कर्मी कहते हैं कि दिन में 20 लोगों का ही कार्ड बनाया जाएगा। यहां छह बजे सुबह आने पर भी कई लोगों का आधार कार्ड नहीं बन पाता है। लोग दिन भर बैठे रह जाते हैं। जबकि बिचौलियों को नाजायज राशि देने वालों का कार्ड बना दिया जाता है। आज भी कई लोगों से अवैध राशि वसूली की बात कही गई। इधर, अन्य आधार सेंटर पर भी इन दिनों बिचौलियों की चांदी कट रही है और लोगों से अवैध रूप से रुपए की वसूली की जा रही है। मालूम हो कि पूर्व में भी अवैध वसूली की शिकायत हुई थी। लेकिन हर बार जांच के नाम पर मामले की लीपापोती कर दी गई। जिसके कारण लोगों की समस्या समाप्त नहीं हुई।