कुंडहित। संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंपों का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों ने नए मतदाताओं के वोटर कार्ड बनाने के मद्देनजर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की। वही मतदाता सूची में मौजूद मतदाताओं के आधार नम्बर को लिंक कराया गया। विशेष कैंप की जानकारी देते हुए कुंडहित के अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी विशेष कैंप की नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को मतदाताओं के आधार नंबर के साथ लिंक कराने का कार्य जोर शोर से चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंपों का आयोजन किया गया था। ताकि मतदाता सूची से आधार नंबर को लिंक कराने का कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जा सके। वही कैंपों के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम सूची से जोड़ने की भी प्रक्रिया पूरी की गई है। विशेष कैंप के मद्देनजर प्रखंड के तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की विशेष चहल पहल देखने को मिली।
पलास्थली में पुलिस का रेड, 15 टन कोयला जब्त
नाला। संवाददाता। नाला थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल के बंद पड़े पलास्थली कोयला खदान से पुलिस ने भारी मात्रा में उत्खनन सामग्री बरामद किया है। इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर उक्त कुआंनुमा खदान क्षेत्र में थाना प्रभारी महेश मुंडा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई, जहां उत्खनन किया हुआ लगभग 15 क्विंटल कोयला डंप किया हुआ था तथा दो बाइक में भी एक एक क्विंटल कच्चा अवैध कोयला लदा हुआ था।
गौरतलब है कि जंगल के रास्ते में पुलिस आने की भनक लगते ही कारोबारी घटनास्थल से भागने में कामयाब हुए। इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी किए गए स्थल से दो बाइक, 5 केवी के जेनरेटर का इंजन दो, मोटर दो, लोहे का चैनल दो, जल पंप दो, जल निकासी पाइप लगभग 25 फीट आदि सामग्री बरामद किया गया है। इस कारोबार में शामिल चार पांच व्यक्ति के अवैध उत्खनन को अंजाम देने की बात कही है तथा उन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी नाला थाना में कांड संख्या 73/22 दर्ज किया गया है। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए पुलिस काफी सक्रियता के साथ क्षेत्र का दौरा एवं छापामारी में जुट गई है।
कांग्रेस सांगठनिक चुनाव का पूर्व परिणाम ही मान्य होगा : भावेश
जामताड़ा। संवाददाता। जामताड़ा जिला कांग्रेस में प्रखंड स्तर पर व्यापक फेरबदल हो गया है जिसमें जिला के सभी छह प्रखंड, जामताड़ा नगर पंचायत तथा मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष बदल गए हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष का परिणाम पार्टी की ओर से संपन्न हुए चुनाव के बाद घोषित किया गया है। बीते 23 सितंबर से विभिन्न प्रखंडों में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों का स्वागत समारोह आयोजित होना प्रारंभ हो गया है। ऐसे में रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक नया लिस्ट जारी किया गया जिसमें किसी भी सक्षम पार्टी पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं था और निर्वाचित अध्यक्षों को फर्जी बताया गया, जिसका निर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों ने इसका सोशल मीडिया पर विरोध किया। इसके बाद पार्टी के अंदर तरह तरह की चर्चाएं होने लगी और लोग इस रिजल्ट को लेकर सवाल खड़ा करने लगे। वही एआईसीसी के एआरओ भावेश चौधरी ने सभी सवालों पर विराम लगाते हुए पूर्व में जारी किए गए रिजल्ट को सही बताया है।
इस संदर्भ में एआरओ भावेश चौधरी ने बताया कि पार्टी की ओर से चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रिजल्ट तैयार कर पार्टी कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है। प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पूरी प्रक्रिया से संबंधित रिपोर्ट दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जामताड़ा जिला के सभी छह प्रखंड जामताड़ा, नारायणपुर, नाला, कुंडहित, करमाटांड़ एवं फतेहपुर प्रखंड सहित जामताड़ा नगर पंचायत एवं मिहिजाम नगर परिषद में नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। बताया कि जामताड़ा प्रखंड से असलम अंसारी, नारायणपुर से तारकेश्वर सिंह उर्फ ताकेश सिंह, फतेहपुर से जलालुद्दीन अंसारी नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए। वही करमाटांड़ से नरेश मोहन साह, कुंडहित से विद्याधर दलाल, नाला से गणेश मित्रा प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित हुए है। जबकि जामताड़ा नगर अध्यक्ष के पद पर निपेन कुमार तथा मिहिजाम नगर अध्यक्ष के रूप में सुबोध कुमार ओझा निर्वाचित हुए हैं।