-158.355 करोड़ की परिसंपत्ति का करेंगे वितरण
पाकुड़/संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति प्रांगण में जिला प्रशासन की ओर से नौ नवंबर को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हिस्सा लेंगे। यह जानकारी जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा दिया गया। बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम के माध्यम से कुल 545 करोड़ रुपये लागत की 27 योजनाओं का शिलान्यास, 21 करोड़ रुपये की 42 योजनाओं का उद्घाटन एवं 53,946 लाभुकों के बीच 158.355 (एक सौ अनठावन करोड़, पैतीस लाख, पांच हजार रुपए मात्र) की परिसंपत्ति का वितरण करेंगे। वहीं आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। बाजार समिति के प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। डीसी वरुण रंजन, एसपी एचपी जनार्दनन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी का जायजा मंगलवार को लिये। साथ ही साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर जिला जनसंपर्क विभाग के द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के कार्यकर्ता भी खासे उत्साहित हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री व स्थानीय विधायक आलमगीर आलम भी मौजूद रहेंगे।
बकायेदारों और सिविल वर्करों ने किया एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
-निकाला गया मशाल जुलूस
आमड़ापाड़ा/निसं। प्रखंड क्षेत्र के आमिरजोला स्थित डीबीएल कार्यालय के समक्ष स्थानीय ट्रांसपोर्टरों, बकायेदारों एवं सिविल वर्करों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। वहीं धरना-प्रदर्शन के बाद बकायेदारों ने मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस में शामिल सैकड़ों बकायेदारों ने पीएसपीसीएल एवं डीबीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कंपनी से अपने बकाया भुगतान की मांग की। वहीं बकायेदारों ने पीएसपीसीएल एवं डीबीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उन्हें बकाया भुगतान नहीं मिल जाता तब तक पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक से कोयले का परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। इससे पहले भी अपने बकाया राशि के लिए ग्रामीण एवं ट्रांसपोर्ट ने कई बार आवेदन पत्र दिये। मौके पर मंटू भगत, संतोष भगत, मनोज भगत, सरोज मंडल, दीपंकर भगत, संजू सिंह, राजा, शकील सहित अन्य मौजूद थे।
किशोरियों और युवतियों को कौशल प्रदान कर सशक्तीकरण का प्रयास
-संस्था की ओर से दिया जा रहा है पांच दिवसीय प्रशिक्षण
पाकुड़/संवाददाता। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) और झारखंड सरकार के सहयोग से चलाई जा रही तेजस्विनी परियोजना के तहत धनुष पूजा मध्य विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षुओं को कई विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। मौके पर मौजूद एनआईओएस हेड क्वार्टर से आए हुए एकेडमिक ऑफिसर डॉक्टर संघमित्रा, ड्यूटी ऑफिसर नीलम गुप्ता, मॉडल सेंटर को-ऑर्डिनेटर संजय कुमार, ऑपरेशन ऑफिसर डॉक्टर जीएन पांडेय ने बारी-बारी से बताया कि परियोजना का उद्देश्य है 14 से 24 वर्ष की किशोरियों और युवतियों को माध्यमिक शिक्षा एवं कौशल प्रदान कर उनका सशक्तीकरण करना है। प्रशिक्षुओं को सशक्तीकरण करना है, इसके बाबत विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग दिन अलग-अलग जानकारी दी जाएगी।