देवघर/वरीय संवाददाता। सारठ विधानसभा क्षेत्र के पालोजोरी प्रखंड के जीवनावाद पंचायत में आम आदमी पार्टी के फिजूल रहमान ने कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसमे आम आदमी पार्टी के गोड्डा लोकसभा अध्यक्ष जयशंकर झा, देवघर जिला संयोजक मुकेश तिवारी, वरिष्ठ नेता एवं दुमका प्रभारी उमाकांत वर्णवाल, मधुपुर विधानसभा प्रभारी मुन्ना अंसारी ने शिरकत किया। सारठ विधानसभा क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों के बीच जाकर दिल्ली मॉडल की चर्चा की। सारठ विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आगामी 2024 के चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रतिनिधि को लाने का विश्वास दिया। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों तक दिल्ली मॉडल की चर्चा सुनकर सभी लोग खुश हुए।