देवघर/नगर संवाददाता। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में सदस्यता अभियान चलाया गया। मौके पर भारी संख्या में छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया। प्रदेश सह मंत्री राजेन्द्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा से ही छात्रहित व राष्ट्रहित के लिए कार्य करता है। महाविद्यालय कैम्पस से लेकर विश्वविद्यालय कैम्पस तक छात्रों का समस्या का समाधान करता हैं। इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब देश के विश्वविद्यालयों मे विध्वंसकारी शक्तियों ने आगे बढ़ने की कोशिश की है। तब तब हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ईट का जवाब पत्थर से देने का काम किया है। विभाग छात्र प्रमुख ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी संगठन से जुड़ रहे हैं। कॉलेज मंत्री स्नेहा भारती ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सालो भर कॉलेज कैम्पस में सक्रिय रहने वाला संगठन है और छात्राओं की बातों को प्रमुख्ता से उठाता रहा है। इस अवसर पर विभाग छात्रा प्रमुख खुशी देव, कॉलेज मंत्री स्नेहा भारती, रेशम, ब्यूटी, मानवी पांडेय, शिखा कुमारी, संजना पांडेय, तनु, रिया, तमन्ना, शेली, दीपशिखा, पूजा, मनीषा, निशु, शालू, रूपा, मानशी, नंदनी, पल्लवी, सुहानी, खुशी, श्वेता, ब्यूटी, प्रीति, शिवानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।