- ट्रेन से उतरने के क्रम में हुई चोटिल
मधुपुर/संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल के जवान की तत्परता से चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला यात्री की जान बची। तत्काल उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला यात्री को हल्की चोट लगी है।
उपचार के बाद उसके हालत मे सुधार हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को हावड़ा-न्यू दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरिडीह जिला के सिरसा थाना अंतर्गत शीतलपुर गांव निवासी 52 वर्षीय गीता देवी को गिरीडीह जाने के लिए मधुपुर उतरना था। इस दौरान ट्रेन खुल गई। महिला चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने के दौरान गिर पड़ी। इस दौरान ऑन ड्यूटी आरपीएफ एएसआई शौकत कमाल तत्काल दौड़कर महिला को उठा कर रेलवे अस्पताल भर्ती करा दिया। जहां उपचार के बाद महिला के स्वास्थ्य सुधार हुआ। महिला को हल्की चोट लगी थी। इस प्रकार आरपीएफ की तत्परता से महिला की जान बच गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। आसपास के यात्रियों ने बताया तत्काल महिला को नहीं पकड़ा जाता तो वह रेलवे ट्रैक के नीचे जा सकती थी। उपचार के बाद वह ठीक हुई और उसे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। यात्री ने आरपीएफ के कार्यों को काफी सराहना की है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को मिला प्रशिक्षण
मारगोमुंडा/संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी जोहान टुडू द्वारा बूथ संख्या 335 से 376 तक के बीएलओ को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्होंने मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने, नाम हटाने और नाम शुद्धिकरण व अन्य विवरणीय कार्य को लेकर प्रपत्र भरने को लेकर बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। साथ ही मतदाता संक्षिप्त प्त पुनरीक्षण के कार्य को बीएलओ को घर-घर जाकर सर्वे कर कार्य करने का निर्देश दिया। ताकि कोई भी अहर्ताधारक आवेदक वंचित न रहे। मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कांत, तिमोथी मुर्मू सहित बीएलओ झूमा देवी, रीना देवी, नाजमा परवीन, उषा देवी, मीरा देवी, पिंकी देवी, नाजिया परवीन आदि मौजूद थी।
जरमुंडी विस क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल : कृषि मंत्री
- 40 करोड़ की लागत से 42 किमी बनेगी सड़क
सोनारायठाढ़ी/संवाददाता। जरमुंडी विधानसभा के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक रहा। जहां झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दो मुख्य सड़क के लोकार्पण को लेकर कुल 40 करोड़ की लागत से 42 किलोमीटर तक सड़क का लोकार्पण किया। जिसका गवाह जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण बने। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि गड़गढ़िया मोड़ से सहारा तक आठ करोड़ की लागत से 11 किलोमीटर तक सड़क बनाया जाएगा। वही बाराटांड़ से जरमुंडी बजरंगबली चौक तक कुल 32 किलोमीटर 27 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। जिसको लेकर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री ने गडगढ़िया मोड़ स्थित व थाने के पास दोनों जगह पर लोकार्पण किया। मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष नजाबुल अंसारी, जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार, उपेंद्र राय, मुबारक अंसारी, आलम अंसारी, राजेश कुमार, मुन्ना कुमार राय, प्रिंस के आलावा सैकड़ों की संख्या मेंं लोग उपस्थित थे।
पारिवारिक विवाद में विवाहिता ने की आत्महत्या
मोहनपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को जमुआ गांव निवासी 27 वर्षीय विवाहिता महिला राधिका देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि परिवारिक विवाद होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के पति चेन्नई में काम करते है। वह अपने पीछे दो बच्चे को छोड़ गयी है। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप को दी। सूचना मिलते ही दल-बल के साथ थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इधर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा।
खेत जोतने के विवाद में मारपीट, घायल
सारठ/संवाददाता। सारठ थानाा क्षेत्र के लक्ष्मणडीह गांव में शनिवार को मारपीट की घटना घटी। इस संबंध में लक्षमणडीह निवासी मोहन मुरारी मंडल ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब छह बजे अपने बाड़ी को जोत रहा था कि इसी बीच मेरे भैयाद आकर मेरे बैल को खोलकर मारपीट करने लगा। किसी तरह भाग कर घर आया तो वे लोग घर आकर मेरी पत्नी बचनी देवी को भी मारकर जख्मी कर दिया और मेरे घर में रखा 10 भर का चांदी की सिकडी, चावल-धान, दो हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। इस मामले में कुल नौ आदमी को आरोपी बनाया है। आवेदक के लिखित शिकायत पर थाना प्रभारी शैलेश कुमार पंाडेय द्वारा घटने की छानबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
मुखिया के प्रयास से गांव में आयी बिजली
सारठ/संवाददाता। प्रखंड के बगडबरा पंचायत के सुखजोरा गांव में बिजली के तार जर्जर रहने के कारण दो-चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दी। मुखिया अशोक कुमार मंडल शनिवार को सुखजोरा गांव पहुंचकर अपने निजी मद से बिजली की तार को मरम्मत कराकर बिजली बहाल कराया। मुखिया की इस नेक कार्यो के लिए स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। मौके पर समाज सेवी शालीग्राम मंडल, ग्रामीण रूद्रानंद राउत, मुरलीधर यादव, शंभु यादव, श्रीकांत मंडल, विवेक कुमार, राजेश मंडल, सिकन्दर यादव, मनभरण यादव, संजय यादव, उपेन्द्र यादव, जीतेन्द्र मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
खाद्यान्न पहुंचा कर लौटने के क्रम में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
सारवां/संवाददाता। सारवां-सारठ मार्ग के कजरिया पुलिया के समीप सोनारायठाढ़ी से खाद्यान्न पहुंचा कर लौट रहा डोर स्टेप डिलीवरी वाहन असंतुलित होकर पलट गया और वाहन में दब जाने से चालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप लकड़ा, एसआई उमेश कुमार के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। पुलिस ने मुखिया विमल यादव एवं ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर को गड्ढे से निकालकर चालक को बाहर निकाला। चालक की पहचान कुशमाहा पंचायत के डंगाल कुरावा निवासी संतोष मंडल के रूप में की गई। वहीं घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंच गये। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। मृतक अपने पीछे माता, पत्नी व तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया। पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया। इधर शव के गांव पहुंचने पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिये। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि संजय राय, पूर्व मुखिया रामकिशोर सिंह समेत ग्रामीण व परिजन मौजूद थे।
अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेने वाले पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
चितरा/संवाददाता। चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी व ठेंगाबाद नावडीह गांव में टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लेने वाले पांच लोगों के विरुद्ध चितरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले को लेकर बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता सारठ भास्कर विनीता के लिखित बयान पर प्राथमिकी की गई है। इस संबंध में अवैध रूप से बिजली कनेक्शन के आरोप में ठेंगाबाद नवाडीह गांव के कामदेव राणा, अर्जुन मंडल, रवि कुमार दास, रामचंद्र दास व ठाढी गांव के सलाउद्दीन अंसारी पर मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कनीय विद्युत अभियंता द्वारा उक्त गांवों में छापेमारी भी किया गया है। जिसमे पांच लोगों को टोका लगाकर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पाया था। इस संबंध में चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि कनीय विद्युत अभियंता के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस-पब्लिक मीटिंग में सामाजिक कुप्रथाओं से लड़ने की अपील
पालोजोरी/संवाददाता। खागा थाना अंतर्गत ग्राम रंगामटिया में शनिवार को पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित हुए। पुलिस पब्लिक आमसभा के दौरान थाना प्रभारी अजय कुमार यादव ने बाल विवाह, दहेज हत्या, डायन प्रथा जैसी सामाजिक कुप्रथाओं को खत्म करने की अपील की गई। साथ ही साइबर अपराध व यातायात नियमों से संबंधित चर्चा की गई। साथ ही आमसभा के दौरान पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर सबके साथ विचार विमर्श किया गया। मौके पर एएसआई आनंद सिंह, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे।