-वॉलीबॉल कप पर आवासीय केंद्र का कब्जा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय रांची के तत्वावधान में जिला वॉलीबॉल संघ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर आवासीय सेंटर की टीम ने मंजवारा बालिका विद्यालय की टीम को 2-0 से पराजित कर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। खिताबी मुकाबले से पहले हुए मुकाबलों में आवासीय वॉलीबॉल केंद्र, +2 उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय एवं मंजवारा उच्च विद्यालय के बीच मैच खेला गया। स्थानीय राज कचहरी मैदान पर खेले गए प्रथम मैच में आवासीय विद्यालय ने कन्या मध्य विद्यालय को हराया। जबकि दूसरे मैच में मंजवारा मध्य विद्यालय ने +2 उच्च विद्यालय को हराया। विजेता एवं उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी नागेश्वर राव एवं लोकमंच सचिव सर्वजीत झा “अंतेवासी” के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संचालन जिला कुश्ती एवं हॉकी संघ के सचिव सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव सह संयोजक जिला ओलम्पिक संघ देवाशीष झा, कुश्ती-हॉकी संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, जिला वुशु संघ सचिव दीपक कुमार सिंह, जिला गतका संघ के रेफरी शैलेश कुमार सिंह एवं फुटबॉल रेफरी संतोष निराला उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के दौरान कुश्ती के राष्ट्रीय पदक विजेता रौशन कुमार साह को ट्रैक सूट और ट्रॉफी प्रदान कर विशेष तौर पर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। संबोधन में अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद को शब्द-श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन वृत्त और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।