पाकुड़/संवाददाता। जिला भर में मंगलवार को आषाढ़ द्वितीया पर रथ यात्रा धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर स्थित राजापाड़ा स्थित कालीबाड़ी मंदिर मैदान से रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा को लेकर सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। वहीं शहर स्थित इस्कॉन मंदिर से भी झांकी निकाली जाएगी। रथ मेला देखने को लेकर अन्य जिला के लोग भी बड़ी संख्या में रथ मैदान पहुंचेंगे। रथ मेला मैदान में मीना बाजार लगाया गया है। सोमवार को मेला समिति के सदस्यों ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर मेला व्यवस्था का जायजा लिया। ज्ञात हो कि जिला में रथ यात्रा मनाने की परम्परा राजशाही के जमाने से चली आ रही है। वैसे बुजुर्गों की मानें तो रथ उत्सव यहां के राजा पृथ्वीचंद शाही ने प्रारंभ की थी। उस समय रथ सोना का हुआ करता था। सोने के रथ पर भगवान बलराम, कृष्ण और सुभद्रा सवार हो कर मौसी बाड़ी पहुंचते थे। कालांतर में सोने के रथ का स्थान पीतल रथ ने ले लिया। रथ यात्रा उत्सव का रंग आज भी शहर में वैसा ही दिखता है। रथ यात्रा का आयोजन लगभग 325 वर्षो से होता आ रहा है। वर्तमान में रथ यात्रा के आयोजन में राजशाही परिवार के मीरा प्रवीण सिंह, देब मोहन, अमित पांडेय, अभिजीत पांडेय, अरजीत पांडेय समेत अन्य सदस्य सक्रिय भूमिका निभाते हैं।
हत्या मामले में शामिल 39 नामजद आरोपियों में 11 गिरफ्तार
महेशपुर/संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव में हत्याकांड को लेकर पुलिस ने तत्परता के साथ कांड में आरोपी बनाये गये 11 नामजदों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीते रविवार को सगे भाई हत्याकांड में शामिल 11 नामजद आरोपियों कालीदास सोरेन, लीलू सोरेन, ईश्वर सोरेन, रामजी सोरेन, ताहा सोरेन, रमेश सोरेन, सोहेन हेम्ब्रम, बीपी सिंह सोरेन, प्रधान सोरेन तथा बाले किस्कू और सोना मरांडी सभी गणेशपुर निवासी को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि गणेशपुर गांव में दो भाइयों की हत्या करने के मामले में 39 नामजद आरोपी हैं जिसमें 11 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, बाकी की तलाश पुलिस लगातार कर रही है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिकअप पलटने से चालक की मौत
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। साहिबगंज-गोविंदपुर एक्सप्रेस हाइवे पर सोमवार प्रात: बरमसिया पुलिया के समीप एक पिकअप (जेएच02बीजे0191) वाहन पलटने से चालक अनुज कुमार की मौत दुर्घटना स्थल पर हो गयी। जबकि सह चालक असगर अली (34) घायल है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जानकारी के अनुसार पिकअप हजारीबाग से आम खाली कर मालदा जा रहा था कि लिट्टीपाड़ा के समीप बरमसिया टर्निग में अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे 30 फीट खाई में जा गिरा। चालक वाहन के नीचे दब गया जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि सह चालक को वाहन के अंदर से ग्रामीणों ने निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच कर घायल असगर अली को अस्पताल पहुंचाया। एसआई मिथुन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वाहन को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
वन विभाग की टीम ने 16 बोटा सखुआ लकड़ी किया जब्त
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। वन विभाग की टीम ने रविवार रात जामजोड़ी पंचायत के चापा गांव जंगल से 16 बोटा सखुआ लकड़ी जब्त किया। दो वन माफिया के खिलाफ वन क्षेत्र कार्यालय हिरणपुर में वनरक्षी अनुपम कुमार यादव ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार को सूचना मिली थी कि कुंजबोना के समीप चापा जंगल में वन माफिया सखुआ का पेड़ काट कर बोटा का आकार बना कर एकत्रित कर रखा है। जिसे रात्रि के अंधेरे में पश्चिम बंगाल के आरा मिलों में पहंुचाने की योजना थी लेकिन ग्रामीणों ने वन माफिया के मंसूबे पर पानी फेर दिया। फॉरेस्टर बबलू देहरी के नेतृत्व में अनुपम कुमार यादव, स्टीफन हेम्ब्रम व नीलू निकोलस समेत आधा दर्जन वनरक्षियों ने रात के अंधेरे में छापामारी कर चापा जंगल से 16 बोटा सखुआ लकड़ी जब्त किया। वहीं दो वन माफिया पर मामला दर्ज किया गया है।
दो रक्तदाताओं ने संस्था के पहल से किया रक्तदान
हिरणपुर/संवाददाता। प्रखंड धोबादंगा के रकीब खान की 07वर्षीय पुत्री रेहाना खातून जो कि सदर अस्पताल में इलाजरत थी। उसे रक्त की आवश्यकता थी। परिजनों ने रक्त के इंतजाम को लेकर इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष बानिज शेख से संपर्क किया। उन्होंने समूह में जानकारी दी। समूह के शेख आसिफ ने मित्र अमित शाह को ब्लड बैंक पहुंचा कर मरीज को ओ-पॉजिटिव रक्त डोनेट करवाया। वहीं संग्रामपुर के मारफुवा बीबी का पेट ऑपरेशन को लेकर परवेज आलम ने मित्र होबी शेख पॉजिटिव डोनर को लेकर जंगीपुर ब्लड बैंक पहुंचाया।
अवैध शराब और लॉटरी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी
पाकुड़/संवाददाता। मालपहाड़ी ओपी अंतर्गत जादुपुर गांव के पास टोटो में ले जा रहे 100 लीटर देशी शराब के साथ पश्चिम बंगाल के रहने वाले साईदुल शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। वहीं मुफस्सिल थाना अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंजना के सामने से छापामारी कर रंगे हाथ लॉटरी बेचते नूरबक्तो शेख, पांचू रविदास तथा तोफीजुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना के आधर पर कार्रवाई करते 240 पीस लॉटरी के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया विमुक्त
पाकुड़/संवाददाता। जिला में बाल श्रम उन्मूलन के लिए 01 से 30 जून, 2023 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को शहर के बैंक कॉलोनी से भवन निर्माण कार्य में संलग्न 02 बाल श्रमिकों को धावा दल के द्वारा विमुक्त कराया गया। उक्त निर्माण में कार्य करा रहे नियोजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। धावा दल का नेतृत्व कर रहे श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बालश्रम अपराध है और इसमें शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी गिरीशचन्द्र प्रसाद, कृष्ण कुमार यादव, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के संजय साहा एवं चाइल्ड लाइन से आरती देवी शामिल थीं।
डायट में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
पाकुड़/संवाददाता। डायट भवन सभागार में सोमवार को स्कूल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डीईओ रजनी देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन एवं सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव शामिल हुए। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में 3 से 18 आयु वर्ग के लगभग 25 हजार बच्चों को चिह्नित किया गया है। वैसे सभी बच्चों को जोड़ने के लिए स्कूल रूआर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। डीईओ ने कहा कि वे बच्चे जो विद्यालय छोड़ चुके हैं उन्हें वापस लाने एवं उन्हें शिक्षित करना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। जिला जनसंपर्क पदाधिकरी डॉ. चंदन ने कहा कि उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। संसद प्रतिनिधि यादव ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी जनप्रतिनिधि कृत संकल्पित है। शिक्षा विभाग के साथ- साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर सभी संकुल, प्रखंड साधनसेवी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा पाकुड़ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
रथ यात्रा और कुर्बानी को लेकर शांति समिति की बैठक
पाकुड़/संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र में बकरीद और रथ यात्रा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार यादव, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित ने कहा कि नगर क्षेत्र में सभी धर्मों का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होता आया है। वहीं बैठक में रथ मेला मैदान में मेला को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश एसडीओ के द्वारा दिया गया। वहीं उपस्थित लोगों के द्वारा पर्व के मौके पर होने वाली कुछ कमियों पर ध्यान आकृष्ट करवाया गया। जिसे दूर करने का आश्वासन अधिकारियों के द्वारा दिया गया। बैठक में मेला निगरानी समिति का गठन करने का भी सुझाव दिया गया। बैठक में मेला समिति के सदस्य के साथ-साथ मीरा प्रवीण सिंह, महमूद आलम, नूरूल हक अंसारी, मुखिया संघ के अध्यक्ष विकास गौड, राजू डोकानियां, गौतम मंडल, हिसाबी राय समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
डीसी ने की विभागवार पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा
-प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत पांच योजना चलाने का निर्देश
पाकुड़/संवाददाता। डीसी वरूण रंजन ने समाहरणालय सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सर्वप्रथम ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के सभी गांवों में 05 योजना चलाने का सख्त निर्देश दिया गया। लंबित पड़े योजनाओं को अभियान के तहत एक सप्ताह में पूर्ण करने के लिए प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिसमें अमड़ापाड़ा को 1500, हिरणपुर, पाकुड़िया को 2,000, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर को 3,000 तथा महेशपुर प्रखंड को 4,000 योजना पूर्ण करने को कहा गया। सभी पंचायतों को जून तक का मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य प्राप्ति करने के लिए दैनिक प्रगति प्रतिवेदन साझा करने कहा गया। निम्न प्रगति वाले पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव पर कार्रवाई की जाएगी। लंबित पोटो हो खेल मैदान को 30 जून तक पूर्ण करते हुए सभी पंचायतों को 1-1 खेल मैदान की स्वीकृति करने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। सभी आवास योजना में कार्यरत मजदूर, मिस्त्री का रिपोर्ट प्राप्त करना तथा अधिक से अधिक संख्या में आवास पूर्ण कराना। खराब प्रदर्शन वाले पंचायत सचिव का बढ़ोतरी वेतन पर रोक के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। सभी पंचायतों को क्रियाशील बनाने के लिए भवन, बिजली, वैकल्पिक बिजली की व्यवस्था, प्रज्ञा केंद्र का संचालन करने के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया। अंतत: पंचायत अंतर्गत 15वें वित्त की राशि 10 प्रतिशत से कम व्यय करने वाले मुखिया पर स्पष्टीकरण तथा वित्तीय अधिकार से वंचित करने की बात कही गई। मौके पर डीडीसी शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, एसडीओ हरिवंश पंडित, डीएसओ संजय कुमार दास, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सभी बीडीओ,सीओ उपस्थित थे।
नौवें योग दिवस पर एक साथ दिखेंगे क्षेत्र के लोग
महेशपुर/संवाददाता। विश्व योग दिवस 21 जून को है। इस निमित प्रखंड के देवीनगर के योग शिक्षक अंकित कुमार भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्षेत्र के लोग एक साथ योग करते नजर आएंगे। इसके लिए उसने अभी से ही तैयारी प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लोग दिनचर्या में योग को स्थान दें। वहीं मौके पर योग के महत्व के बारे में बताते योग का पूर्वाभ्यास करवाया गया।