देवघर/वरीय संवाददाता। इग्नू में जुलाई 2023 सत्र हेतु स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाइन नामांकन शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून 2023 निर्धारित की गई है। वहीं स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों के लिये पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जून 2023 तक बिना विलंब शुल्क के निर्धारित की गई कर दी गयी है। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन नामांकन पोर्टल पर जाकर इग्नू के लिंक पर नामांकन कर सकते हैं एवं पुर्नपंजीकरण के वेबलिंक पर कर सकते हैं। यह जानकारी क्षेत्रीय निदेशक (प्र.) अरविंद मनोज कुमार सिंह ने दी है।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली गई प्रभातफेरी
जसीडीह/संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर सीएचसी जसीडीह के सौजन्य से जहां मंगलवार को स्कूली बच्चों के साथ प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं ग्रामीणों को डेंगू आदि बिमारी एवं बचाव की जानकारी देकर शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर जसीडीह के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, घोरलास में जन जागरूकता हेतु एक प्रभातफेरी का आयोजन किया गया! जिसमें विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। स्वास्थ्य कर्मियों में राजीव रंजन, आशिफ हुसैन आदि ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू- चिकनगुनिया संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होता है। साथ ही कहा कि डेंगू चिकनगुनिया फैलाने वाले एडिस मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं, इसलिए पानी के बर्तनों पानी की टंकी आदि को ढक कर रखें। घर के आसपास सफाई रखें। जब भी सोए मच्छरदानी के अंदर ही सोएं। अगर डेंगू चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।मच्छरों से बचाव के लिए घर की खिड़की दरवाजे पर जाले लगाएं। वहीं सीएचसी जसीडीह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। जिसमें प्रभातफेरी का किसी भी विद्यालय में आयोजन किया जाता है और ग्रामीणों के बीच ग्राम गोष्ठी कर उक्त बीमारी के बचाव हेतु जन- जागरूकता किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एमटीएस राजीव रंजन, आशिफ हुसैन, विद्यालय के प्राचार्य अमिताभ रंजन एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। इधर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, घोरलास में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं जन समुदाय के बीच जन जागरूकता हेतु प्रभातफेरी एवं रैली निकाली गयी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण सहित एमटीएस राजीव रंजन एवं आसिफ हुसैन उपस्थित थे।