ग्राम प्रधानों की हुई विशेष बैठक
कुंडहित/संवाददाता। कुंडहित मुख्यालय स्थित अंचल सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानों की विशेष बैठक हुई। बैठक में उत्तराधिकार के आधार पर होने वाले नामांतरण प्रक्रिया को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में मुख्य तौर पर मौजूद सीओ नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा आपसी बंटवारे के आधार पर सकसेशन म्यूटेशन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस संबंध में उन्होंने ग्राम प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्र के रैयतों को जागरूक कर उनका वंशावली तैयार करने तथा पारिवारिक बंटवारानामा तैयार कर नामांतरण के लिए कार्यालय के सुपुर्द करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 13 अक्टूबर तक सभी प्रधान अपने-अपने मौजा से संबंधित कम से कम पांच-पांच रैयतों का प्रस्ताव कार्यालय को समर्पित करेंगे। बैठक के दौरान सकसेशन म्यूटेशन की प्रक्रिया और प्रावधानों को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श कर प्रधानों को समुचित दिशा- निर्देश उपलब्ध कराया गया। बैठक में प्रभारी अंचल निरीक्षक चंद्रदेव दास एवं दुलालचंद्र माजी, गया प्रसाद चंद, सुजीत सिंह, मानिक मंडल, कांति भंडारी, अन्नारानी घोष सहित प्रखंड के अधिकतर ग्राम प्रधान जन उपस्थित थे।
विधायक की बड़ी बहन ने किया गरीब, असहाय के बीच कपड़े का वितरण
जामताड़ा/संवाददाता। जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी की बड़ी बहन शबाना खातून ने विधायक आवास में उनकी अनुपस्थिति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। बता दें कि विधायक अंसारी फिलहाल केस कांड में अभी कोलकाता में सीआईडी की निगरानी में हैं। उनकी अनुपस्थिति में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सोमवार को भारत जोड़ो कार्यक्रम के उपरांत जामताड़ा महिला कॉलेज परिसर में हजारों जरूरतमंद लोगों के बीच वस्त्र का वितरण किया था। शबाना खातून ने बताया कि जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी की कमी यहां के जरूरतमंद गरीब-गुरबा को खल रही है। इरफान हर पूजा में जरूरतमंद लोगों के बीच नकदी के साथ-साथ वस्त्र वितरण करते थे। वो अभी नहीं हैं तो विधायक के कार्य को वे लोग पूरा कर रहे हैं ताकि कोई भी जरूरतमंद वस्त्र के बिना उदास न रहे। दुर्गा पूजा उत्सव आनंद के साथ मनाएं। मौके पर मधु चंद्रा, विनोद क्षत्रिय, बप्पी मंडल, मुनमुन चक्रवर्ती, मंगोली सोरेन, रामदुलारी आदि उपस्थित थे।