सारठ/संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी 27 पंचायतों के पुराने एवं नये चयनित पैक्स अध्यक्षों एवं कार्यकारणी सदस्यों को पैक्स से जुड़ी विभिन्न पहलुओं की गणेशलाल वर्नवाल से अवगत कराया गया तथा पैक्स के संचालन को लेकर कई टिप्स दिए गए। इसके लिए जिला से आये अमरदेव सिंह, प्रहलाद भगत, सुरेश हेम्ब्रम, गणेश लाल वर्णवाल एवं सारठ के सहकारिता पदाधिकारी दिवाकर मिश्र बतौर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे। इन लोगों ने बारी-बारी से पैक्स से सम्बंधित अभिलेखों का संधारण, रोकड़, अंकेक्षण आदि को लेकर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। साथ ही साथ पैक्स में किस प्रकार खाद एवं बीज का व्यवसाय किया जाना है इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने कार्यों का निर्वहन सही एवं पारदर्शिता के साथ करने की बात कही।मौके पर सभी पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य एवं किसान भी मौजूद थे।