महेशपुर। संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़कियारी चौक के पास से पुलिस ने एक लावारिस अधेड़ का शव बरामद किया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक सप्ताह से बड़कियारी चौक के आसपास ही घूमता रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि जब कुछ लोग मृतक से उसका पहचान पूछे गये थे तो वह पश्चिम बंगाल के नलहाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोशाईपुर का निवासी बताया था। लोगों ने बताया कि रविवार सुबह से उसका स्वास्थ्य ठीक नही दिख रहा था, जिसके बाद ये बड़कियारी चौक के पास एक दुकान के समीप जाकर सो गया और वही रविवार की दोपहर को एक बजे रोजदिन की तरह दुकानदारों ने उसे खाना देने गये तो देखे गये की अधेड़ की मौत हो चुकी है। वही घटना की सूचना पर महेशपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना के एएसआई एमडी एस खान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही, जानकारी के लिए नलहाटी थाना से संपर्क करने तथा पहचान करने का पुष्टि किया जा रहा है। खबर भेजे जाने तक शव का कोई पहचान नही हो पाया है।
युवक की सड़क दुर्घटना में मौत
लिट्टीपाड़ा। संवाददाता। प्रखंड के कुंजबोना पंचायत के मोहनपुर गांव निवासी स्व. रेंगटा किस्कू का एकलौता पुत्र मार्टिन किस्कू का सड़क दुर्घटना में मौत हो गया, जिससे पुरे परिवार में मातम छा गया। मिली जानकारी के अनुसार, मार्टिन किस्कू पाकुड़ में किराए के मकान पर रहकर पढ़ाई करता था। बीते शनिवार को कॉलेज क्लास करने गया हुआ था। रूम लौटने के दरमियान कोर्ट के समीप मोटरसाइकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पूरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में राहगीरों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ईलाज कर उन्हें बेहतर ईलाज के लिए पश्चिम बंगाल भेज दिया, लेकिन ऊपर वाला को मंजूर कुछ और ही था। वह बंगाल जाते जाते रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया। शनिवार देर रात शव को मोहनपुर लाया गया। जैसे ही शव घर पहुंचा, पूरा गांव शव को देखने पहुंचने लगे। पुरे गांव में मातम छा गया। इधर शव को देखते ही मां बेहोश हो रही थी और बार बार कह रही थी। बता दें कि मार्टिन उस घर का एक मात्र चिराग था। उनका पिता का कुछ माह पहले ही मृत्यु हो गया था।