कुंडहित। संवाददाता। 45 से 60 वर्ष तक के निरक्षरों को साक्षर करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2022 के जनवरी से मार्च महीने के बीच त्रैमासिक कार्यक्रम पढ़ना लिखना चलाया गया था। शनिवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में उक्त कार्यक्रम से संबंधित शिक्षकों ने अपना अपना प्रतिवेदन एवं निजी ब्यौरा जमा कराया। इस बाबत जानकारी देते हुए कुंडहित के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामसुंदर भगत ने कहा कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी रहे शिक्षकों ने अपनेअपने पोषक क्षेत्र में 45 से 60 वर्ष तक के निरक्षरों को साक्षर करने का कार्य किया गया था। उक्त कार्य से संबंधित प्रतिवेदन और प्रतिभागी शिक्षक का ब्यौरा जमा कराया गया है। ताकि कार्यक्रम के एवज में सरकार द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा सके। उन्होंने बताया कि एक निरक्षर को साक्षर करने के लिए संबंधित शिक्षक को 50 का प्रोत्साहन राशि भुगतान किया जाएगा। 45 शिक्षकों ने प्रखंड के 661 निरकक्षरों को साक्षर किया है। उन्होंने बताया कि प्रतिवेदन और ब्यौरा विभाग को भेज दिया जाएगा ताकि प्रोत्साहन राशि भुगतान के दिशा में आगे की कार्रवाई की जा सके।
22वां राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में भाग लेने जिला योग एसोसिएशन के खिलाड़ी रांची पहुंचे
जामताड़ा। संवाददाता झारखंड के राजधानी रांची अवस्थित पोद्दार धर्मशाला चुटिया के प्रांगण में आयोजित 22वां राज्य स्तरीय योगासना स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिसमें अंडर 10 वर्ष बालक वर्ग में दीपराज यादव बालिका वर्ग में लक्ष्मी सोरेन एवं मीनू टूडू अंडर 12 वर्ष बालक वर्ग में शुभम दास एवं विमल बाउरी। बालिका वर्ग में दीया दत्ता, सोनाखी हेंब्रम, सोना हेंब्रम। अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग में विकास दास एवं सोमनाथ दत्ता, बालिका वर्ग में श्रेया बागची, अंमिता हेंब्रम एवं कृतिका हेंब्रम, अंडर 16 वर्ष बालक वर्ग में श्यामल कुमार मंडल एवं निशांत कुमार पासवान बालिका वर्ग में स्नेहा दास एश्रेया राय एवं स्वास्थी राणा। अंडर 18 वर्ष बालक वर्ग में सोमनाथ दत्ता, बालिका वर्ग में ज्योति कुमार मंडल एवं राधा कुमारी अंडर 21 बालिका वर्ग में कमोलिका सिंह, अंडर 35 वर्ष पुरुष वर्ग में रविंद्र कुमार सुमन, अंडर 45 वर्ष पुरुष वर्ग में गौतम पाल टीम कोच के रूप में सोनू कुमार मल्लिक एवं टीम मैनेजर के रूप में माधुरी सिन्हा एवं प्रियंका मुखर्जी। राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता में कल देर रात जामताड़ा स्टेशन से रवानगी हुई है। प्रतियोगिता में शामिल होने की जानकारी जामताड़ा जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन दुबे ने देते हुए बताया कि विगत एक महीनों पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर चयनित खिलाड़ी ही इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं। जिले के योगा खिलाड़ी निरंतर अभ्यास कर रहे हैं, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जामताड़ा जिले के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।
आरपीएफ ने रेल ट्रैक से किया शव बरामद
मिहिजाम। संवाददाता। चितरंजन रेलवे स्टेशन के अप रेलवे लाइन में शनिवार सुबह चितरंजन रेल पुलिस ने 30 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया। संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक किसी ट्रेन से सफर कर रहा था, गिरने से उसकी मौत हो गई। रेल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है।
पूर्व मुखिया पति का निधन
बिंदापाथर। संवाददाता। समाजसेवी सह बिंदापाथर के पूर्व मुखिया पति राजकुमार हेम्ब्रम, 42 वर्ष का असामयिक निधन होने से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। राजकुमार पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार रात को उन्होंने लखियाबाद गांव स्थित निवास में अंतिम सांस ली है। उनकी निधन की खबर सुनते ही शोक संवेदना जताने के लिए पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, बिंदापाथर मुखिया प्रभास कुमार हेम्ब्रम के अलावा विभिन्न क्षेत्र के लोगों का आना जाना लगा हुआ है। राजकुमार हेम्ब्रम के असामयिक निधन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों शोक व्यक्त किया है। शनिवार को आदिवासी रीति रिवाज के साथ उनका दाह संस्कार किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया
मिहिजाम। संवाददाता। जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में 53वां राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम को आयोजन एनएसएस इकाई 1 तथा 2 की ओर से संयुक्त रूप से किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य व शिक्षकगण ने दीप प्रज्जवलन कर की। इस मौके पर स्वयं सेवक व सेविकाओं ने दहेज जैसी कुप्रथा से समाज व परिवारों को क्या नुकसान हो रहे है। इसका आकर्षक नाट्य मंचन कर उजागर किया। मौके पर छात्राओं ने आकर्षक संताली नृत्य व भरतनाट्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो कृष्णमोहन साह ने कहा कि एनएसएस को समर्थित छात्र अपने समाज मेंं विशिष्ट पहचान को प्राप्त करता है। स्वयंसेवक स्वयं से ज्यादा समाज के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने एनएसएस के स्वयं सेवकों को विशेष शिविर के दौरान संग्रह किये जाने वाले नागरिक समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराने की नसीहत दिया। ताकि प्रशासन आपके द्वारा एकत्र सूचना पर उचित कार्रवाई कर सके। शिक्षाविद नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों के व्यक्तित्व व चरित्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर स्वयंसेवको व सेविकाओं को प्रमाण पत्र देकर प्राचार्य ने सम्मानित किया। मंच संचालन एनएसएस इकाई 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो देवकी पंजियारा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन इकाई 2 कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रंजीत यादव ने किया। इस अवसर पर डा राकेश रंजन, डा सौमेन सरकार, शंभु सिंह, रामप्रकाश दास, अरविंद सिन्हा सतीश शर्मा, दिनेश किस्कु, शबनम खातुन, पुष्पा टोप्पो अमिता सिंह, डा किरण वर्णवाल, उपेन्द्र पांडे, दिनेश रजक, रेखा कुमारी, अभिजित सिंह, खडतोल राजकुमार मिस्त्री सहित काफी संख्या में स्वयं सेवक सेविका शामिल हुए।