महागामा/हनवारा/संवाददाता । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा छात्र जोड़ो अभियान के तहत बुधवार को महागामा के इंटर कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अगुवाई एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा कर रहे थे। मौके पर छात्रों की समस्याओं को भी सुना गया। एनएसयूआई अध्यक्ष मुन्ना राजा ने कहा कि नए छात्रों को पूरे जिला में संगठन से जोड़ने का काम करेंगे। संगठित होकर जो भी मूलभूत समस्याएं हैं उसका समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत से भाई-बहन दूर से आते हैं कॉलेज। लेकिन दूरी होने के कारण कॉलेज सुचारू रूप से नहीं आ पाते। निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र बस पर सफर नहीं कर पाते क्योंकि गाड़ी का किराया बहुत अधिक हो जाता है। इस पर लगाम कसने की जरूरत है। शिक्षा में कोई रुकावट हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए चाहे कोई भी आंदोलन करना पड़े। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई छात्रों के साथ कंधा से कंधा मिला कर काम करता रहा है और आगे भी वे छात्रों के हित में काम करने का संकल्प लेते हैं। सदस्यता अभियान के जरिए नए छात्रों से वे सीधा संवाद करेंगे। पिछले कई वर्षों से छात्र हित के लिए काम करते आए हैं और आगे भी नि:स्वार्थ भाव से काम करते रहेंगे। छात्र उनलोग से जुड़ना चाहते हैं ताकि कॉलेज की समस्याओं का आसानी से निदान कर सकें। छात्र हित के साथ-साथ उनलोग समाज के उत्थान के लिए भी भरपूर काम करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रखंड अध्यक्ष आदिल दुरार्नी, महासचिव कासिफ, मनीष पासवान, सोहेल, कृष, सोनी सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक प्रदीप यादव की अगुवाई में अग्नि पीड़ितों से मिले महागठबंधन के नेता
- पीड़ितों को दी गयी आर्थिक सहायता
- मुख्यमंत्री राहत कोष से और आर्थिक मदद दिलाने का दिया आश्वासन
गोड्डा/ बसंतराय। संवाददाता । कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव की अगुवाई में बुधवार को महागठबंधन में शामिल कांग्रेस एवं झामुमो के जिला स्तरीय नेताओं ने बसंतराय पहुंच कर अग्नि पीड़ितों को सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। मौके पर विधायक यादव ने अपनी ओर से बंद लिफाफे में अग्नि पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की सहमति से महागठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने बसंतराय बाजार के अग्नि पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने कहा कि बसंतराय के अग्नि पीड़ितों के प्रति मुख्यमंत्री की काफी संवेदना है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मुख्यमंत्री राहत कोष से उन्हें मदद की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में गोड्डा जिला झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पार्टी के केन्द्रीय समिति सदस्य राजेश मंडल, झामुमो के जिलाध्यक्ष वासुदेव सोरेन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव मुख्य रूप से शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने सभी नौ अग्नि पीड़ितों से बारी-बारी से घटनाक्रम की जानकारी ली। विधायक यादव ने अपनी ओर से आंशिक आर्थिक मदद का बन्द लिफाफा विधायक अग्नि पीड़ितों को देने के लिए जिला परिषद सदस्य अरशद वहाब, मुखिया सह बीस सूत्री कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष सुल्तान अहमद, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष आलमगीर आलम एवं अन्य कार्यकर्ताओं को दिया। सभी नौ अग्नि पीड़ितों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम आवेदन भी लिया गया। यादव ने अग्नि पीड़ितों को आश्वासन दिया कि उनके आवेदन को मुख्यमंत्री को सौंप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की ओर से राहत कोष से पीड़ितों को और सहायता दी जाएगी।
तेजस्वनी परियोजना ने किशोरियों को दिया आत्मनिर्भर होने का प्रशिक्षण
महागामा। नगर संवाददाता । तेजस्विनी परियोजना के तहत किशोरी एवं जुझारू क्लब की युवतियों के द्वारा महागामा उत्तरी पंचायत भवन और विवाह भवन हनवारा के प्रांगण में ब्लैक पैंथर और इंडुकट्स संस्था के द्वारा जुझारू किशोरी एवं युवतियों का काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लैक पैंथर के मनोज कुमार ने दो प्रकार के बिजनेस स्किल के तहत सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण एवं अनेकों प्रकार के व्यंजन बनाने के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 190 किशोरियों ने भाग लिया। वहीं 157 किशोरियों का चयन किया गया । चयनित किशोरियों को 60 से 70 दिनों का प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय में दी जाएगी। इससे किशोरी एवं युवतियों को अपना व्यवसाय करने में सहूलियत होगी। इंडुकट के रंगिता देवी ने कुकिंग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक ताजुद्दीन अंसारी, फील्ड को-ऑर्डिनेटर दुर्गा झा, शैलेंद्र कुमार, रेहाना तरन्नुम, नीतू कुमारी, प्रियंका कुमारी, तबस्सुम, रिजवाना, कोमल कुमारी, तेजस्वनी परियोजना क्लब के युवा उत्प्रेरक आदि मौजूद थे।
पुलिस ने कॉलेज में चलाया अंधविश्वास के खिलाफ अभियान
- बच्चा चोर की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की
महागामा। संवाददाता पुलिस ने बुधवार को इंटर कॉलेज, महागामा में अंधविश्वास के खिलाफ अभियान चलाया। इस क्रम में मुख्य रूप से बच्चा चोरी की अफवाह, डायन -बिसाही का अंधविश्वास एवं सोशल मीडिया को लेकर अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चा चोरी की अफवाह काफी तेज गति से फैल रही है। जबकि बच्चा की चोरी सिर्फ एक अफवाह है। उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि इन सब बातों पर ध्यान नहीं दें। यह सिर्फ एक अफवाह है। थाना प्रभारी सिंह ने छात्रों से अपील की कि बच्चा चोरी के अफवाह को लेकर लोगों को जागरूक करें। कहा कि समाज मंेे डायन बिसाही का भी अंधविश्वास काफी फैला हुआ है। इस तरह के अंधविश्वास को रोकने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया का काफी प्रचलन बढ़ गया है। लेकिन कुछ लोग इसका गलत उपयोग करने लगे हैं। आप लोगों से गुजारिश करते हैं कि इसका उपयोग सही तरीके से करें।