-नदी घाट से बालू लदे ट्रैक्टर को किया गया जब्त
महेशपुर/संवाददाता। डीसी के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स, अवैध परिवहन व खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एनजीटी के द्वारा जारी निर्देश के बाद जिले के बालू घाटों पर पूर्ण रूप से बालू उठाव को लेकर रोक लगाते हुए सख्त निगरानी रखी जा रही है। ताजा मामले के तहत थाना क्षेत्र के बांसलोई नदी के नुराई घाट से बिना नंबर के ट्रैक्टर को अवैध तरीके से बालू उठाव करते हुए जब्त किया गया। गुप्त सूचना मिली थी कि बांसलोई नदी के नुराई घाट से एनजीटी रोक के बाद भी अवैध तरीके से बालू का उठाव कर बंगाल भेजने के फिराक में है। पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक बालू लोड कर भागने का प्रयास करने लगा। ट्रैक्टर का पीछा कर 150 घनफुट बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर पुलिस बल के साथ महेशपुर थाना ले आया जा रहा था। थाना लाने के क्रम में आसेमा बीबी, पति हसीबुल शेख, ग्राम-इंग्लिशपाड़ा, थाना-महेशपुर, जिला-पाकुड़ एवं बैतूल शेख नामक युवक बाइक से पीछा करते हुए डिस्को मोड(गरबाड़ी) के पास ट्रैक्टर के सामने खड़े होकर थाना ले जाने में अवरूद्ध करने लगे। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से रोड के आवागमन को बाधित कर दिया। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा गया तो पुलिस को छेड़खानी व मारपीट के झूठे आरोप में फंसा देंगे। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महिला पुलिस बल एवं सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर भीड़ को समझा बुझाकर हटाया। साथ ही बड़ी मुुश्किल से जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया जा सका। थाना प्रभारी के लिखित सूचना के आधार पर खान निरीक्षक झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली-2004 के नियम 54 के तहत खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमय अधिनियम 1957 की धारा 4(1)(ए) एवं धारा 21) के साथ-साथ झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम) नियम, 2017 के नियम 11 के तहत ट्रैक्टर के मालिक, चालक एवं संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बीडीओ ने लंबित प्रधानमंत्री आवास का किया निरीक्षण
हिरणुपर/संवाददाता। बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने शनिवार को बाबुपुर पंचायत अंतर्गत लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया। लंबित आवास के लाभुकों से मिल कर योजना पूर्ण करने के लिए आवश्यक सहयोग देने की बात कही। बताया गया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हिरणपुर प्रखंड के बाबुपूर पंचायत में सर्वाधिक 20 आवास लंबित हैं। जिसमें पिपरजोरिया गांव में 01, रामाकुड़ा में 04, मनिडांगा में 02, धनबाद में 02, दलदली में 05, बींझामारा में 03 तथा बाबुपूर गांव में 03 लंबित आवास के लाभुकों से मिल कर त्वरित गति से आवास पूर्ण करने पर बल दिया। मौके पर पंचायत सचिव नोरेन हांसदा, मुखिया जंतु सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे।
सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
पाकुड़िया/संवाददाता। प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख कालीदास मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ, उपप्रमुख, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम एवं विधायक प्रतिनिधि मोतीलाल हांसदा शामिल हुए। बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गई। साथ ही सरकार द्वारा जनहित में संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चल रही योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत समिति के सभी सदस्य, मुखिया एवं विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।