स्वास्थ्यकर्मियों को मिले कई निर्देश
देवघर/संवाददाता। एनयूएचए द्वारा यूपीएचसी कल्याणपुर सम्मेलन हॉल, देवघर में एसीएमओ डॉ सीके शाही की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसएनआईडी, एनडीडी, आभा और वैक्टर जनित रोगों एवं एमएमडीपी किट वितरण, टीबी, कुष्ठ, कुपोषण आदि की बिंदुवार एवं स्वास्थ्य केंद्रवार समीक्षा की गयी। डॉ. शाही द्वारा विभिन्न रास्ट्रीय कार्यक्रमों विशेष कर परिवार कल्याण कार्यक्रम, कायाकल्प कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। डीआरसी एच ओ आलोक सिंह ने शहरी क्षेत्र में पोलियो टीकाकरण को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करना है और शहर में शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो का टीका के तहत दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। मनीष सिंहा प्रशिक्षण देते हुए बताया कि पोलियो टीकाकरण अभियान 18 सितंबर को बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी तथा 19 और 20 सितंबर को घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। डीपीएम नीरज कुमार भगत ने आभा कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी नागरिको के शीघ्र ही आभा कार्ड बनाने के लिए निदेशित किया। जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार द्वारा मलेरिया, डेंगू , की रोकथाम, फाइलेरिया के रोगियों की लाइन लिस्टिंग और मोर्बिडिटी किट उपलब्ध करने के लिए निदेशित किया। जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला आरसीएच सह जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ. सिंह आलोक कुमार, जिला भीबीडी सलाहकार डॉ. गणेश कुमार, डीपीएम नीरज भगत, यूपीएचसी और अटल मोहल्ला क्लीनिक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीगण, डीयूएचएम सुनिल मणि त्रिपाठी, वीसीसीएम मनीष सिन्हा, सीआईएल-पीएसआई इंडिया के कोर्डिनेटर राजेश कुमार, पंकज कुमार आदि के द्वारा शहरी स्वास्थ्य मिशन, देवघर के अंतर्गत कार्यरत सभी 12 केन्द्रों के चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, एलटी, 28 शहरी सहिया और सपोर्ट स्टाफ आदि के साथ क्रमवार समीक्षा की गयी।