महागामा। संवाददाता । महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश के अनुसार महागामा प्रखंड के विभिन्न तेजस्विनी क्लब में पोषण अभियान के तहत 21 सितंबर से 23 सितंबर तक एनीमिया मुक्त भारत निर्माण के तहत विभिन्न तेजस्विनी क्लब में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत तेजस्विनी क्लब सरोतिया में किशोरियों के द्वारा रैली निकाल कर यह संदेश देने का कार्य किया गया कि किसी भी हाल में भारत को एनीमिया से मुक्त करना है। इस अवसर पर जुझारू किशोरी ने कहा कि स्वास्थ्य पोषण से ही राष्ट्र रोशन हो सकता है। इस अवसर पर फील्ड को-ऑर्डिनेटर दुर्गा झा ने बताया कि खून की कमी के कारण गर्भवती माताएं, धात्री माताएं एवं किशोरी को अनेक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। हम सभी को आयरन युक्त भोजन की जरूरत है। हम सभी वर्तमान में खाद युक्त पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन कर रहे हैं जिससे बचना है। इस अवसर पर युवा उत्प्रेरक शबाना खातून, जुझारू किशोरी लक्ष्मी, फरहत, अफसाना, नीलोफर, तपशीला आदि मौजूद थीं।
चित्रांकन प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार तुलसी को
-स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिलायी गयी शपथ
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन आयोजित साफ-सफाई सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पथरगामा प्रखंड अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक स्थल योगिनी मंदिर के निकट अवस्थित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के बीच स्वच्छता संदेश पर आधारित चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिला खेल पदाधिकारी सह जिला पर्यटन(नोडल)पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का संयोजन विद्यालय की वार्डेन स्नेहलता कुमारी के संयोजन में अन्य शिक्षिकाओं के सहयोग से हुआ। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर कक्षा 10 की तुलसी कुमारी रहीं। वहीं द्वितीय स्थान पर कक्षा पांच की सोनाली कुमारी एवं तृतीय स्थान पर कक्षा दस की प्रेमलता कुमारी रहीं। कार्यक्रम के अंत में बच्चों एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने, अपने घर एवं आसपास को साफ-सुथरा रखने तथा औरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने संबंधी शपथ दिलाई गई।
विविधता के बावजूद एकता में विश्वास रखते हैं भारतवासी : कलानंद
-हिन्दी है विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा
गोड्डा। कार्यालय संवाददाता । शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, गोड्डा के द्वारा गुरुवार को हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन जिला मुख्यालय के लोहिया नगर में अशोक यादव के निवास में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बिपिन बिहारी कर रहे थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्याय के संतालपरगना के संयोजक डॉ. कलानन्द ठाकुर ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा विविध संस्कृतियों वाला देश है। धर्म, परंपराओं और भाषा में इतनी विविधता के बावजूद यहां के लोग एकता में विश्वास रखते हैं। हिन्दी विश्व की तीसरी बोली जाने वाली भाषा है। हिन्दी पखवाड़ा युवाओं को उनकी जड़ों और संस्कृति के बारे में याद दिलाने का एक तरीका है। हिन्दी सिर्फ राष्ट्र भाषा ही नहीं बल्कि हमारे विचारों का सरलता से आदान-प्रदान का एक जरिया भी है। इस कार्यक्रम में डॉ. नन्द किशोर झा, डॉ. ब्रजेश चौधरी, अशोक यादव, मनोज भगत, रमेश कुमार ठाकुर , डॉ. अब्दुल रहीम इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन सुनील कुमार ने किया।