महेशपुर/संवाददाता। एसडीओ हरिवंश पंडित और सीओ रितेश जायसवाल ने बुधवार को प्रखंड के तीनों चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सोनारपाड़ा चेक पोस्ट, दमदमा चेक पोस्ट एवं रद्दीपुर ओपी के कदमडंगा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चेक पोस्ट पर उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों से आवश्यक पूछताछ किया गया। साथ ही चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों का एंट्री हो रहा है कि नहीं इसकी जानकारी ली। वहीं सीओ ने बताया कि अवैध तरीके से वाहनों में गिट्टी, पत्थर, चिप्स का परिचालन नहीं करने दिया जाए। चेक पोस्ट पर उपस्थित दंडाधिकारी को आने-जाने वाले वाहनों का रजिस्टर में एंट्री करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चेक पोस्ट के अंदर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को बाहर में लगाने का निर्देश दिया।
रक्त पट्ट संग्रह सह स्वास्थ्य जांच शिविर का डीसी ने किया उद्घाटन
-क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है फाइलेरिया
पाकुड़/संवाददाता। पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुड़ापाड़ा में फाइलेरिया से बचाव के लिए रात्रि रक्त पट्ट संग्रह सह स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन बीती मंगलवार रात को किया गया। जांच शिविर का उद्घाटन डीसी वरुण रंजन, डीडीसी शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, केयर इंडिया संजय कुमार गुप्ता एवं पीसीआई के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डीसी रंजन ने कहा कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होने वाली एक गंभीर संक्रामक बीमारी है। जिसे आमतौर पर हाथी पांव भी कहा जाता है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में फाइलेरिया से संक्रमित हो सकता है। फाइलेरिया के प्रमुख लक्षण हाथ और पैर या हाइड्रोसिल (अंडकोष) में सूजन का होना है। इसका पता रात्रि में रक्त जांच के द्वारा ही पता चलता है क्योंकि फाइलेरिया के परजीवी रात में ही खून में आते है। मच्छर एक धागे समान परजीवी को छोड़ता है। यह परजीवी शरीर में प्रवेश कर जाता है। प्रारंभिक अवस्था में इसकी पुष्टि होने के बाद जरूरी दवा सेवन से इसे रोका जा सकता है।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का समापन
-जनवादी महिला आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए लिया गया संकल्प
पाकुड़/निसं। शहर के अग्रवाल धर्मशाला में मंगलवार से प्रारंभ किये गये अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का दो दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का समापन बुधवार को किया गया। सम्मेलन की शुरूआत झंडा फहराये जाने और एक प्रभावी रैली से की गई। जिसमें विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों के अलावा संगठन की स्थानीय महिलाओं की भागीदारी हुई। सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन करते हुए जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धावले ने कहा कि एडवा ने खाद्य सुरक्षा, महिलाओं के लिए रोजगार और उनकी सुरक्षा की गारंटी जैसे मुद्दों पर पूरे देश में लगातार आंदोलन चला रही है। एडवा के झारखंड राज्य सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य ने कहा कि महिलाएं चौतरफा संकट का सामना कर रही हैं। कोरोना काल के बाद एक ओर जहां उन्हें रोजगार के संकट से जूझना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बढ़ती महंगाई ने उन्हें भारी परेशानी में डाल दिया है। हाल के दिनों में झारखंड जैसे राज्य में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध ने संवेदनशील नागरिकों को स्तब्ध कर दिया है। इस एक सप्ताह में ही दुमका की अंकिता को पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं चतरा के हंटरगंज में एक युवती पर तेजाब फेंक कर उसे बुरी तरह घायल किए जाने का जघन्य अपराध किया गया। अब वह युवती अस्पताल में जीवन के लिए मौत से संघर्ष कर रही है। बलात्कार की बढ़ती घटनाएं जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों को भी बहशी दरिंदों द्वारा शिकार बनाये जाने की घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। झारखंड में ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा नेत्री द्वारा नाबालिग घरेलू कामगार एक आदिवासी लड़की को दरिंदगी की सीमा से बाहर शारीरिक रूप से यातना दिए जाने के मामले ने आम लोगों को आक्रोशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं संगठित होकर ही इस प्रकार के हमलों का मुकाबला कर सकती हैं। मौके पर एडवा की राज्य सचिव प्रो.शिवानी पाल ने सम्मेलन में राजनीतिक-सांगठनिक रिपोर्ट पेश किया। सभी वस्तुओं पर लागू किए गए जीएसटी को वापस लेने, पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की कीमत कम करने, स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी बनाने समेत अन्य मुद्दा शामिल था। सम्मेलन में राज्य के 24 जिलों में से 21 जिलों के 279 निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के अंत में प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से एडवा की 26 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया। जिसमें प्रोफेसर शिवानी पाल अध्यक्ष, वीणा लिंडा राज्य सचिव और माया लायक कोषाध्यक्ष चुनी गई। इसके अलावा रंगोवती देवी, उपासनी महताइन और जया मजूमदार उपाध्यक्ष, रेणु दास, पानमुनी किस्कू और पुतूल महतो संयुक्त सचिव चुनी गई।