कहा, पंजियों को अद्यतन एवं संधारित रखें
राजमहल। संवाददाता। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीपीओ यज्ञ नारायण तिवारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अनुमंडल पुलिस क्षेत्र के सभी थानों में लंबित कांडों की जांच की। उन्होंने एसडीपीओ को कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया तथा बारी-बारी से अनुमंडल पुलिस क्षेत्र के विभिन्न थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों से कांडों के निष्पादन के संदर्भ में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर कार्यालय में अपराध अनुप्रमाणी व मासिक कार्य विवरणी समेत विभिन्न पंजियों का निरीक्षण करते हुए कहा कि पंजियों को अद्यतन एवं संधारित रखें। एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, अपराध नियंत्रण के लिए विशेष चौकसी बरतने, निरंतर गश्ती अभियान चलाने, वाहन जांच करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस बल से हमेशा सजग और सतर्क रहने को कहा। एसपी ने दीपावली तथा छठ पूजा के दौरान विशेष चौकसी बरतने तथा अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। मौके पर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, राजमहल थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, राधा नगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल, तीनपहाड़ थाना प्रभारी चिंतामन रजक, तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू, एसआई धनपति लोहरा, फुलेंसिया टोपनो, मोबिन अंसारी, एएसआई अनंत दुबे, सुनील पांडेय सहित अन्य एएसआई, रीडर राजेश कुमार, रीडर दिनेश सिंह व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।