पाकुड़/संवाददाता। एसपी एचपी जनार्दनन ने शुक्रवार को नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर की साफ- सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के अलावा थाना में दर्ज कांड के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसपी ने इसके साथ-साथ नगर थाना अंतर्गत चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के साथ-साथ दैनिक गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया। एसपी जनार्दनन ने कहा कि रूटीन जांच के तहत नगर थाने का निरीक्षण किया और पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ऑन द स्पाट दर्जनों मामलों का किया गया निष्पादन
पाकुड़/संवाददाता। जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के बीडीओ, सीओ की अगुवाई में ऑन द स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन पाकुड़ प्रखंड के झिकरहाटी पू. पंचायत, महेशपुर प्रखंड के छक्कुधारा पंचायत एवं सीतारामपुर, हिरणपुर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत एवं नगर परिषद के वार्ड संख्या-10 में किया गया। कार्यक्रम में स्टॉल लगा कर लोगों को विकास व कल्याणकारी योजना की जानकारी दी गई।
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल
लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-हिरणपुर मुख्य सड़क स्थित रांगा गांव के चेरका पहाड़ के समीप शुक्रवार को स्कूली ओमनी वैन और मोटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को पेट्रोलिंग वाहन द्वारा उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सीएचओ राजेश कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में पश्चिमबंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र निवासी टीपू सुल्तान, तौसीफ अंसारी और पाकुड़ के हरिहरा गांव निवासी मिराजुल अंसारी हैं। दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लाभुकों ने डीलर पर राशन कम देने का लगाया आरोप
-डीसी के नाम आवेदन डीएसओ को सौंपा
पाकुड़/संवाददाता। हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत डांगापाड़ा के दर्जनों लाभुकों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंच वहां के डीलर की शिकायत को लेकर डीसी के नाम आवेदन डीएसओ को सौंप कर डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर धनेरा हेंब्रम, बाबूधन टुडू, सुशीला हेंब्रम, तालामुनि मुर्मू समेत दर्जनों लाभुकों ने डीएसओ को आवेदन सौंपते बताया कि उनके गांव में दीप आजीविका स्वयं सहायता समूह के द्वारा राशन का वितरण किया जाता है। संबंधित ग्रुप डीलर प्रति व्यक्ति 500 ग्राम राशन कम दे रहा है । जब वे लोग इस बाबत डीलर से राशन कटौती के बारे में पूछते हैं तो कहता है कि ऊपर से ही कम चावल राशन मिला है। लाभुकों ने बताया कि डीलर की मनमानी से वे लोग परेशान हैं और उस पर सख्त कार्रवाई की जाए। लाभुकों की शिकायत के बाद डीएसओ ने जांच के बाद नियम-संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर परेड का आयोजन
-21 अक्टूबर को भारत-चीन बॉर्डर पर 21 जवान हुए थे शहीद
पाकुड़/लिट्टीपाड़ा/संवाददाता। पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय समेत अधिकतर थाने में शुक्रवार को परेड का आयोजन किया गया। पुलिस केन्द्र में एसपी एचपी जनार्दनन ने 2021-22 में देश स्तर पर शहीद 264 पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को नमन कर स्मरण किया। साथ ही 2021-22 में झारखंड राज्य में शहीद हुए आरक्षी-1531 ठाकुर हेंब्रम एवं आरक्षी-725 शंकर नायक का नाम पढ़ कर उन्हें नमन करते हुए स्मरण किया गया। इस अवसर पर जिले के शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों को एसपी ने सम्मानित किया। पुलिस संस्मरण दिवस कार्यक्रम में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में भी संस्मरण दिवस मनाया गया। थाना के सभी अधिकारी एवं जवानों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया 21 अक्टूबर को भारत-चीन बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के 21 जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया और सलामी दी गयी। मौके पर विकास कुमार, सूराय तापे समेत सभी पुलिस कर्मी मौजूद थे।
मनाया गया परिवार कल्याण दिवस
महेशपुर/संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार कल्याण दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रत्येक महीने की 21 तारीख को मनायी जाती है। इस दौरान डॉ. पंकज कुमार बिराजी ने महिला एवं पुरुषों की स्वास्थ्य जांच की। साथ ही उन्हें परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर पहुंचे महिला एवं पुरुषों के बीच परिवार नियोजन से संबंधित कंडोम, माला-एन, इसीपी आदि का भी वितरण किया गया। मौके पर अजय कुमार, राजेश रंजन, रोजमेरी मुर्मू, शैलेस कुमार, एचआर खान सहित सहिया एवं एएनएम उपस्थित थे।
नाबालिग लड़की को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
हिरणपुर/संवाददाता। बीते 30 अगस्त को एक नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से भगाने के मामले में स्थानीय पुलिस ने पश्चिमबंगाल से आरोपी युवक समेत लड़की को बरामद किया है। थाना कांड संख्या 109/22 के प्राथमिकी अभियुक्त पश्चिमबंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के दक्षिण मोयना निवासी शुभांकर दोलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में दुमका जिले के अपहृता के पिता ने केस दर्ज कराया था। इस बाबत थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज इस मामले में विधिवत कार्रवाई कर रही है।
भाजपा जिला कार्यालय में शोक सभा का आयोजन
पाकुड़/निसं। राजापाड़ा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार एवं स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे दिगेश त्रिवेदी के आकस्मिक निधन को लेकर शोक सभा का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, भाजपा प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक और सभी कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से दिवगंत पत्रकार की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम दुबे, विवेकानंद तिवारी, जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, दिलीप सिंह, जिला मंत्री पार्वती पासवान, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शबरी पाल, विश्वनाथ भगत, वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
रक्तदान कर मरीजों की बचायी जान
पाकुड़/निसं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और सत्य सनातन संस्था के आह्वान पर परिषद् कार्यकर्ता व पत्रकार ने रक्तदान कर अलग-अलग मरीज की जान बचायी। परिषद् कार्यकर्ता शंकर कुमार साहा ने सदर अस्पताल में इलाजरत वृद्ध व्यक्ति के लिए रक्तदान किया। वहीं पत्रकार मनोज कुमार ने महेशपुर की माया देवी जो गर्भवती है उसे रक्त देकर जान बचाने का कार्य किया। मौके पर संस्था के अभिनव यादव व जितेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद थे।
अग्निशामक पदाधिकारियों ने आग बुझाने के लिए किया मॉक ड्रिल
-डॉ. हाजरा ने शैक्षणिक क्रिया- कलाप का किया अवलोकन
पाकुड़/संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अग्निशामक पदाधिकारियों ने आग बुझाने के लिए मॉक ड्रिल किया। स्टेशन इंचार्ज रवीन्द्र ठाकुर दल-बल के साथ विद्यालय पहुंच कर बच्चों को आग से बचाव के लिए विभिन्न तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने आग जला कर फायर एक्सटिंग्विशर का प्रयोग कर बच्चों को आग बुझाने के बारे में प्रयोग कर जानकारी दी। रसोई घर में उपयोग होने वाले एलपीजी सिलेंडर में विभिन्न तरीकों से आग लगा कर उसे बुझाने की तकनीक के बारे में बच्चों को अवगत कराया। पड़ोस में आग लगने पर उससे कैसे निपटा जाए इस संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई। विद्यालय परिसर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर उसे उपयोग करके प्रदर्शित किया गया। इस संबंध में प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने इस महत्वपूर्ण डेमोनेस्ट्रेशन के लिए अग्निशामक टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया। ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से आग बुझाने के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार होता है। वहीं कार्यक्रम के बाद डीएवी के झारखंड जोन एच के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ. प्रवीर हाजरा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय पहुंच कर शैक्षणिक क्रिया- कलाप का अवलोकन किया। इसे और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें सभी शिक्षकों को ईमानदारी पूर्वक अपना कर्तव्य निर्वहन करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अभिभावक के साथ तालमेल कर उनकी शिकायतें एवं सुझावों का निष्पादन अविलंब करें। तत्पश्चात विद्यालय के एकाउंट का निरीक्षण किया एवं लेखापाल को कई जरूरी निर्देश दिए।
आज होगा एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित
पाकुड़/संवाददाता। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष हिसाबी राय की अध्यक्षता में रेलवे मैदान में आयोजित की गयी। दीपावली की पूर्व संध्या पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की भव्यता पर रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि शनिवार शाम 05 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष देश के शहीदों के नाम एक दीया जलाया जाएगा एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज लगा कर भारत माता का पूजन किया जाएगा। बैठक में संस्था के सदस्यों ने भाग लिया। वहीं संस्था के महिला विंग के जिला अध्यक्ष शबरी पाल, युवा विंग के जिला अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, सत्यम भगत, सुमित पाण्डेय, पार्वती देवी, सादेकुल आलम, सुरेश मंडल, लाल्टू भौमिक, तन्मय पोद्दार इत्यादि मौजूद थे।