महागामा। संवाददाता प्रखंड के भांजपुर गांव में घटित एसिड अटैक कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महागामा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि थाना क्षेत्र भांजपुर गांव में बीती सोमवार की संध्या करीब पांच बजे दो परिवारों के बीच खेल-खेल में बच्चों के बीच विवाद को लेकर झगड़ा होने तथा लड़ाई झगड़ा के क्रम में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष की महिला के सिर एसिड भरे बोतल से मारा गया। बोतल में रखे एसिड से महिला के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर जाकर पीड़िता को इलाज के लिए भेजा तथा घटना को अंजाम देने वाले भांजपुर निवासी रामदास साह के 35 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि विवाद पहले दोनों परिवारों के बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर हुआ। बच्चे के झगड़े को पीड़ित महिला सुलझाने गई थी। उसी क्रम में आलोक कुमार साह द्वारा पीड़िता के सिर के उपर बोतल से हमला कर दिया गया। बोतल में एसिड रखा हुआ था जो पीड़िता के चेहरे एवं शरीर के कुछ भाग पर गिर गया और वह घायल हो गयी। उन्होंने बताया कि आलोक कुमार साह सोना, चांदी की दुकानदारी अपने घर पर ही करता है और गहना साफ करने के लिए बोतल में एसिड रखा था। वहीं इस घटना को लेकर सुसंगत धाराओं के अंतर्गत महागामा थाना कांड संख्या 161/2022, दिनांक 5 सितंबर को दर्ज किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गठित छापामारी दल में थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजेन्द्र यादव, सुनील कुमार गौड़ सहित सशस्त्र बल शामिल थे।