भाग रहे ऑटो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और शव को अस्पताल पहुंचाने को कहा
- ऑटो चालक ने अस्पताल के बजाय मृतक को ठाढ़ीदुलमपुर के पास झाड़ी में फेंकने का किया प्रयास
- स्थानीय लोगों ने विरोध कर कुंडा पुलिस को दी सूचना
देवघर/संवाददाता। देवघर-रोहणी मुख्यमार्ग पर स्थित गुलीपाथर पुल पर शुक्रवार की शाम को एक बाइक व ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम गौतम रवानी है जो सत्संग नगर का रहने वाला है जबकि उसका साथी देवघर निवासी रितेश ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की बाबत बताया जाता है कि धक्का मारने के बाद ऑटो चालक भागने के फिराक में था जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और घटना स्थल से घायल को अस्पताल पहुंचने को कह दिया। मृतक गौतम रवानी को धक्का मारने वाले ऑटो में और उसके साथी को दूसरे ऑटो में लादकर अस्पताल भेज दिया। गौतम रवानी को लेकर आ रहे ऑटो चालक ने कुंडा थाना क्षेत्र के कनीजोर के पास झाड़ीनुमा जगह में गौतम को उतार कर फेंकने का प्रयास कर रहा था। वहां भी आसपास के लोंगों ने उसे जब शव को फेंकते देखा तो हो हल्ला मचाया और कुंडा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची और ऑटो ड्राइवर हिरना निवासी अनवर खान को गिरफ्तार कर थाना ले आई। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। कुछ देर बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे।