पाकुड़ । संवाददाता शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पाकुड़ जिला इकाई द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर एबीवीपी युवा कल्ब कबड्डी डे नाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एबीवीपी युवा कबड्डी कप का उद्घाटन साहिबगंज पाकुड़ विभाग के विभाग कार्यवाह राजकुमार, जिला संयोजक विकास कुमार दास, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मिलन रुज, पाकुड़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, नगर मंत्री बम भोला उपाध्याय, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, पाकुड़ जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव एवं परिषद के पूर्व जिला संयोजक हिसाबी राय ने भारत माता, सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के बाद कबड्डी के परंपरा के अनुसार बजरंगबली की पूजा के साथ संपन्न हुआ। एबीवीपी डे नाईट युवा कबड्डी कप में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सेमीफाइनल मुकाबला पाकुड़ ए बनाम पाकुड़ बी तथा हार्डकोर जिम बनाम साहिबगंज की टीम के बीच हुआ, जिसमें क्रमश: पाकुड़ ए तथा साहिबगंज की टीम फाइनल में स्थान बनाने में सफल रही। फाइनल मुकाबले में पाकुड़ ए की टीम ने साहिबगंज की टीम को 24-17 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता की विजेता बनी। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ पाकुड़ अजीत कुमार विमल, कबड्डी संघ के अध्यक्ष जवाहर सिंह, काठीकुंड नगर के नगर अध्यक्ष जितेंद्र झा, हिसाबी राय, विकास कुमार दास, मिलन एवं समाजसेवी प्रवीण सिंह, अमन उपाध्याय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। पूरे प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ रेडर के रूप में साहिबगंज के आयुष एवं सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर के रूप में पाकुड़ के दीपक को पुरस्कृत किया गया। एसडीपीओ श्री विमल ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए बताया कि इतनी ठंड में भी युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ऐसे आयोजन काबिल ए तारीफ है जिला प्रशासन सदैव खिलाड़ियों के खेल के विकास को लेकर तत्पर है एवं हर संभव सहयोग के लिए तैयार है। एसडीपीओ ने डे नाईट युवा कप प्रतियोगिता के दौरान रेफरी की भी जमकर सराहना की। रेफरी पैनल में मुख्य रूप से संजय भगत, राजेश, रिमो राउत, आकाश त्रिपाठी एवं लालू शामिल थे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुमित पांडे, रितिक दुबे, अबोनी मोहन साहू, विशाल भगत तथा कबड्डी संघ के अधिकारियों सहित परिषद के कई कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।