-लगाया अवैध ढ़ंग से बहाली का आरोप
बरहरवा। संवाददाता। एनएसयूआई और आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के सभी महाविद्यालयों में आउटसोसिंर्ग के तहत दो-दो कर्मचारियों की नियुक्ति अवैध ढंग से किये जाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर शुक्रवार को एनएसयूआई व छात्रावास के छात्रों ने एनएसयूआई के प्रतिनिधि थॉमस रॉबर्ट के नेतृत्व में प्राचार्य कक्ष में जम कर बवाल काटा। थॉमस रॉबर्ट ने कहा कि जब पूरे विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में किसी भी प्राचार्य ने नियुक्ति नहीं लिया तो बीएसके कॉलेज में किस आधार पर आउटसोसिंर्ग कंपनी के दो कर्मचारियों की नियुक्ति की है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि इस नियुक्ति में कहीं न कहीं रुपए का खेल हुआ है। कहा कि अगर अविलंब नियुक्ति रद्द नहीं की जाती है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन को बाध्य होगी। इधर इस मामले में बीएसके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसंत गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय के गाइडलाइन के तहत ही नियुक्ति ली गई है। आगे विश्वविद्यालय से जो भी आदेश मिलेगा, उसका पालन किया जायेगा। मौके पर दर्जनों छात्र मौजूद थे।
बीएसके कॉलेज में खुलेगा इग्नू अध्ययन केंद्र, कुलपति आज करेंगी उद्घाटन
बरहरवा। संवाददाता। बरहरवा और आसपास के छात्र-छात्राओं के लिए खुशी की खबर है कि बीएसके कॉलेज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र खुलने जा रहा है। इसके साथ ही अब स्थानीय छात्र-छात्राओं को इग्नू की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। छात्र असानी से अपने ही क्षेत्र से इग्नू के माध्यम से भी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इग्नू अध्ययन केंद्र का उद्घाटन शनिवार को सिद्धू-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सोनाझरिया मिंज करेंगी। इसकी जानकारी देते हुए बीएसके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि इसे लेकर सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। उद्घाटन के दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ. सरोज कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहेंगे। गौरतलब हो कि बीएसके कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र खोले जाने का प्रयास लगातार महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रघुनंदन राम कर रहे थे। जिसके बाद संबंधित विभाग ने महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केंद्र खोले जाने की मंजूरी दे दी थी। लेकिन तत्कालीन प्राचार्य डॉ. रघुनंदन राम के आकस्मिक निधन के बाद मामला ठंडे बस्ता में चला गया था। लेकिन वर्तमान प्राचार्य के प्रयास से अब यह पूरा हो रहा है।
साहिबगंज से देवघर, भाया रामपुरहाट इंटर सिटी ट्रेन चलाने की मांग
तीनपहाड़। संवाददाता। साहिबगंज से देवघर भाया रामपुरहाट इंटरसिटी ट्रेन चलाने को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने रेल मंत्री को खुला पत्र लिखा है। सुरेंद्र सिंह ने पत्र में लिखा है कि साहिबगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आकांक्षी जिले के रूप में चिह्नित है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय है। लोगों को पड़ोसी राज्य पर निर्भर होना पड़ता है। प्रधानमंत्री ने देवघर में नये एम्स अस्पताल की शुरूआत की है। जिससे साहिबगंज जिले को भी सुविधा मिल रही है। लेकिन साहिबगंज से देवघर जाने के लिए एक मात्र सड़क मार्ग है। लोगों को आवागमन में बहुत अधिक खर्च करना पड़ रहा है और समय सीमा भी अधिक लग रही है। अगर साहिबगंज से देवघर एक इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, भाया-रामपुरहाट होते हुए चलेगी तो इससे लोगों को लाभ होगा।