देवघर/वरीय संवाददाता। शारदीय नवरात्र का आगमन सोमवार को पूरे धूमधाम के साथ हुआ। शहर में कही कलश यात्रा निकला, तो कई स्थानों पर अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान हुए। जबकि नवरात्र के पहले दिन मां आदिशक्ति के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ मां का आह्वान किया गया। बाबानगरी शिवनगरी के साथ-साथ शक्तिपीठ भी है इसलिए यहां शक्ति की उपासना का काफी महत्व है। शाक्त उपासक माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना में रत रहे। बाबा नगरी प्राय: घरों में लोग कलश स्थापना के चंडीपाठ का पाठ किया। पूरा इलाका या देवी सर्वभूतेषु से गुंजायमान रहा। माता सती के हृदय स्थल होने से यहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से शाक्त उपासक साधना हेतु यहां पहुंचे हुए हैं। पूजा मंडपों में भी चंडीपाठ किया जा रहा है। इधर शिल्पकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पूजा समिति ने तैयारियों को पूरा करने में जुटी है।
बालानंद आश्रम में कन्या पूजन शुरू : बालानन्द ब्रह्मचारी आश्रम में पौराणिक प्रथा के तहत वेदी पर सोमवार को माता की प्रतिमा स्थापित कर कलश स्थापना की गई। साथ ही के आचार्य द्वारा आज कन्या की पूजन माता दुर्गा के रूप में की गयी। प्रत्येक दिन तिथि के अनुसार कन्याओं की संख्या बढ़ाते हुए पूजा की जाएगी। प्रतिमा स्थापित हो जाने से यहां भक्त माता के दर्शन को आने लगे है। साथ देश-विदेश में रह रहे बाला नन्द के शिष्यों की टोली पूजा को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।
बाबा मंदिर में सरदार पंडा ने लिया संकल्प
देवघर/वरीय संवाददाता। नवरात्रा को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण स्थित राधे कृष्ण मंदिर में सरदार पंडा गुलाब नंद एवं स्टेट रोहित श्री नाथ महाराज द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रों के साथ कलश स्थापन एवं दुर्गा पूजा को लेकर संकल्प लिया गया। जिसमें माता सरस्वती एवं लक्ष्मी का आह्वान कर नवरात्र पूजा में 9 दिनों तक सरदार पंडा के द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी। प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गयी। मौके पर उपचारक भक्ति नाथ फलाहरी, गोपाल महाराज एवं मंदिर कर्मी उपस्थित रहे। पूजा को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है सुबह से ही मां की आराधना कलश स्थापन के साथ मंदिर सहित शहर के प्रत्येक पूजा पंडालों एवं दे दी घरों में की जा रही है। वहीं लोग अपने अपने घरों में भी शुभ मुहूर्त में कलश स्थापन कर माता की आराधना शुरू कर दी है। ज्ञात हो कि 2 साल कोरोना के कारण अनेक पाबंदियां सरकार की ओर से लगाई गई थी जिसके बावजूद मां की पूजा-अर्चना सरकार के दिए हुए गाइडलाइन के अनुसार किया गया था।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें दुर्गापूजा : इंस्पेक्टर
- कुंडा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
देवघर/संवाददाता। कुंडा थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सर्किल इंस्पेक्टर संजय वर्मन ने की। बैठक में विभिन्न पूजा समिति के अघ्यक्ष व सभी समुदाय के लोगों ने भाग लिया। मौके पर कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि थाना इलाके में पूजा के दौरान प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। कहा कि आम लोग किसी भी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम में भी दे सकते हैं। 100 नंबर डायल करने पर तुंरत पुलिस पहुंचेगी। अष्टमी, नवमी और दशमी के दिन पूजा पंडालो पर आसामाजिक तत्वों व मनचलों पर नजर रखने के लिये पूजा समिति के आयोजकों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की। कहा कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें। घटना- दुघर्टना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। बैठक में एएसआई विजय कुमार, एएसआई कोलाय कालूडिंया, एएसआई रामानुज सिंह, मुंशी रतन ओझा, गुरूगोविंद पांडेय, नरेश ठाकुर, मो सरफराज, नरेश मंडल, कामेश्वर यादव, अंग्रेज दास, प्रभाकर राम, करण कुमार गुप्ता, नित्यानन्द मंडल, दुलाल कुमार सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे।
अलग-अलग सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल
देवघर/संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में विक्रम कुमार राय साकिन रायकुंड सोनारायठाढ़ी और असिमुद्दिन अंसारी गिरिडीह का नाम शामिल है। दोनों इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की बाबत विक्रम राय के परिजनों ने बताया कि वे सोनारायठाढ़ी घर से बाइक पर सवार होकर देवघर आ रहे थे। उसी दौरान कुंडा थाना क्षेत्र के कर्णकोल पुल के पास एक अनियंत्रित स्कूटी सवार ने उनके बाइक में जोरदार धक्क मार दिया। इस घटना में उनके सिर और पैर में गंभीर चोट लग गयी। दूसरी घटना सारठ थाना क्षेत्र के लखोरिया मोड़ के पास घटी। जहां बाइक सवार गाय से टकरा कर गिर गया। इस घटना में गिरिडीह निवासी असिमुद्दिन अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि असिमुद्दिन चितरा इसीएल में कार्यरत है। किसी काम से वह चितरा से देवघर बाइक से आ रहे थे। उसी क्रम में लखोरिया मोड़ के पास अचानक बाइक के सामने गाय आ गयी और उसकी बाइक टकरा गई।
विषपान करने से हुई महिला की मौत
- परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
देवघर/संवाददाता। इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाने के क्रम में विषपान करने वाली एक महिला की मौत रविवार को हो गई थी। मृतका का नाम 28 वर्षीय गुजन देवी है। जो बांका जिला के चांदन थाना क्षेत्र के भैरोगंज बरमसिया की रहने वाली थी। रविवार की मायके से परिजन के नहीं पहुंचने के कारण पोस्टमार्टम नहीं किया गया था। सोमवार के मृतका के मायके मुंगेर जिला के गंगटा मोड़ दरियापुर से परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। उसके उपरांत बैधनाथ धाम ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई लालू रजक ने ससुराल वालों पर बहन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। कहा है कि 2012 में बहन की शादी चांदन थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी मुकेश रजक के साथ किया था। शादी के बाद से ही बहनोई के दोनों भाई एवं पिता विनोद रजक बात बात पर बहन के साथ मारपीट करते थे। जिसे वह सहती आ रही थी। इसी क्रम में बहन को दो बेटा और एक बेटी हुआ। कहा है कि तीन- चार वर्ष पूर्व इनलोंगो ने गर्म माड़ शरीर पर डाल दिया था। जिससे वह जल गई थी। जिसका इलाज उनलोंगो ने कराया था। बहन ने इस मामले को लेकर केस करने से मना कर दिया था। कहा है कि विश्वकर्मा पूजा से लगातार ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे थे जिसकी जानकारी बहन ने फोन पर दी थी। उसने मृतका के पति मुकेश रजक, भाई संतोष रजक और उसके पिता विनोद रजक पर जहर देकर जान मारने का आरोप लगाया है।