राजमहल। संवाददाता। कलश स्थापना के साथ सोमवार को नवरात्र प्रारंभ हुआ। प्रखंड क्षेत्र में कलश स्थापना के साथ प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। नवरात्र प्रारंभ के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति स्टेशन परिसर के तत्वाधान में कन्याओं व महिलाओं ने विशाल कलश शोभायात्रा निकाली। इस दौरान कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सिंघीदलान, सूर्यदेव गंगा घाट पहुंची तथा वहां से कलश में जल भरकर मंदिर परिसर आकर संपन्न हुई। मौके पर समिति के अध्यक्ष पंकज घोष, सचिव अर्जुन राम, संरक्षक संतोष राम, उपाध्यक्ष काशीनाथ यादव, पवन साहा, आशुतोष साहा, अंशु सेना, राहुल साहा, संजीव साहा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।