नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: से गूंज रहा वातावरण
शैलपुत्री की हुई पूजा, आज मां ब्रह्नाचारिणी की होगी पूजा
जामताड़ा। संवाददाता। कलश स्थापन के साथ ही नवदुर्गा की पूजा सोमवार से प्रारंभ हो गई। मां दुर्गा के उपासकों ने कहीं फलहार तो कहीं अल्पहार एवं कहीं संेधा नमक एवं अरवा अरवान खाकर पूजा अर्चना करते हैं। इसे लेकर आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में कलश स्थापन कर विधि विधान के साथ भगवती पूजा में लीन हो गये। लोग अपने घर की शांति समृ़द्धि, शक्ति एवं भक्ति माता जगदम्बा से प्राप्त करने के लिए तरह तरह से माता का पूजा अर्चना में तल्लीन हो गये हैं।
जिले के विभिन्न बाजारों में दुर्गा पूजा में खासकर कपड़े की खरीददारी एवं खाद्य पदार्थ तथा फल दुकानों एवं पूजा भंडारों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
विभिन्न पूजा पंडालों में अब अंतिम सजावट का कार्य चल रहा है। हालांकि प्रथम शैलपुत्री के पूजा के बाद पूजा कमेटि भी अपनेे ढंग से पंडालों को आकर्षक बनाने को आतुर दिख रहे हैं।