साहिबगंज/संवाददाता। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति चयनित अभ्यर्थियों की जांच करेगी। ज्ञात हो कि विद्यालय में एसटी, एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी और ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है, जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रही है। नामांकन में दुर्गम क्षेत्रों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, मानव तस्करी से प्रभावित बालिकाओं, आदिम जनजाति समूह की बालिकाओं के अतिरिक्त श्रम नियोजन, जिला बाल संरक्षण इकाई व प्रशिक्षण विभाग से समन्वय स्थापित कर पलायन करने वाले परिवारों की बच्चियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अंतिम रूप से उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति सूची का अनुमोदन कर अप्रैल माह में नए सत्र 2021 में नामांकन करेगी।