-बैठक में प्रखंड कमेटी के विस्तार पर चर्चा
गोड्डा। संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय गोड्डा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रविवार को जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। विधायक प्रदीप यादव भी उपस्थित हुए। सभी प्रखंड कमेटी को सोमवार तक पंचायत से लेकर प्रखंड तक विस्तार किये जाने को लेकर चर्चा हुई। सभी प्रखंड अध्यक्ष को जिला अध्यक्ष के समक्ष रविवार को कमेटी विस्तारीकरण संबंधी रिपोर्ट सौंपनी है। प्रखंड कमेटी की मजबूतीकरण के लिए संबंधित अध्यक्ष ने समय बढ़ाये जाने की मांग की। जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा के बाद फैसला लिया गया कि आगामी 15 अक्टूबर तक सभी प्रखंड अध्यक्ष को प्रखंड कमेटी का विस्तार कर लेना है। सभी प्रतिनिधि को विभिन्न प्रखंडों का भारत जोड़ो यात्रा और प्रखंड विस्तारीकरण का प्रभार दिया गया। मौके पर विधायक प्रदीप यादव ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को कहा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ संगठन के लिए काम करें। मौके पर जिला प्रवक्ता राजीव मिश्रा, बिंदु मंडल, जितेंद्र झा, राकेश रौशन, अख्तर हुसैन, सोनी सिंह, दिलीप मंडल, दिलीप साह, ब्रह्मदेव महतो, सेवा दल के अध्यक्ष एवं कई गणमान्य और प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित थे।